जनपद में पार्किंग तथा उसके निर्माण संबंधित प्रस्तावों को तेजी से पूरा करें : जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान
- जिन पार्किंग के निर्माण के लिए धनराशि जारी हो चुकी है उनकी डिजाइनिंग और निर्माण से संबंधित कार्यों को शीघ्रता से प्रारंभ करें
संदीप बिष्ट
कोटद्वार।जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान ने वर्चुअल माध्यम से जनपद में पार्किंग निर्माण से संबंधित कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की जिसमे उन्होंने सभी उप जिलाअधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में पार्किंग निर्माण से संबंधित प्रस्ताव को तत्काल तैयार करते हुए प्रेषित करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि ऐसी पार्किंग जिसका शासन स्तर से पैसा रिलीज हो चुका है उनकी डिजाइनिंग और निर्माण कार्यों से जुड़ी प्रक्रिया को तत्काल पूर्ण किया जाए। कहा की जहां पर बहुमंजिला पार्किंग बनाई जानी है वहां पर पार्किंग में वाहन की एंट्री – निकासी और रैंप आदि का निर्माण सुगमता और सुविधा का ध्यान रखा जाना चाहिए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि जिन स्थानों पर पार्किंग की लोकेशन बेहतर नहीं है वहां पर बेहतर लोकेशन सर्च करें तथा अन्य विभागों से जुड़े साजा प्रकरण का निस्तारण करते हुए तत्काल प्रस्ताव और डीपीआर प्रस्तुत करें ।
इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों से उपजिलाधिकारी वर्चुअल माध्यम से बैठक से जुड़े रहे ।