संदीप बिष्ट
कोटद्वार। हरेला पर्व के अवसर पर पब्लिक इंटर कॉलेज सुरखेत में एनएसएस इकाई तथा युसर्क विज्ञान चेतना केंद्र के संयुक्त तत्वाधान में छात्र-छात्राओं ने फलदार पौधों का रोपण कर युसर्क उद्यान वाटिका तैयार की। विद्यालय के प्रधानाचार्य तथा एन.एस.एस के गढ़वाल मंडल कार्यक्रम समन्वयक पुष्कर सिंह नेगी के मार्गदर्शन में छात्र-छात्राओं ने आम अमरूद लीची बेल तथा माल्टा के फलदार पौधों का रोपण कर युसर्क उद्यान वाटिका विकसित की। छात्र-छात्राओं को हरेला पर्व की शुभकामनाएं देते हुए प्रधानाचार्य पुष्कर सिंह नेगी ने बताया कि हरेला उत्तराखंड की संस्कृति और पर्यावरण संरक्षण को समर्पित लोक पर्व है। जो आने वाली पीढ़ी को धरती को हरा-भरा बनाकर मानव जीवन को खुशहाल बनाने रखने का संदेश देती है। यूसर उद्यान वाटिका तैयार करने में छात्र अमन सिंह, आयुष नेगी ,सुजल राणा, रोहित रमोला, प्रयास रमोला, लोकेश ,अर्चना, दीपा, सोनिका आदि ने सहयोग किया
सिंथेटिक ट्रैक अब बन गया है स्मार्ट ट्रैकः रेखा आर्या
महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में स्थित सिंथेटिक ट्रैक अब स्मार्ट ट्रैक बन गया है। गुरुवार को खेल मंत्री रेखा आर्या ने ट्रैक का निरीक्षण किया। खेल मंत्री ने बताया कि…