संदीप बिष्ट
कोटद्वार। पब्लिक इण्टर कालेज सुरखेत ने विश्व बालिका दिवस के अवसर पर 2023 की गृह परीक्षा ,बोर्ड परीक्षा में प्रथम श्रेणी तथा खेल प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को सम्मानित किया गया। एन.एस.एस इकाई के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य पुष्कर सिंह नेगी ने छात्राओं को विश्व बालिका दिवस की शुभकामनाएं देते हुए आत्म निर्भर बनाने , समाज में बराबरी का दर्जा पाने तथा उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया। कहा की 11 अक्टूबर को विश्व / अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के रुप में मनाया जाता है। संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा प्रत्येक वर्ष इसके लिए एक थीम निर्धारित की जाती है जिसमें वर्ष 2023 के लिए लड़कियों के अधिकारों में निवेशः हमारा नेतृत्व , हमारा कल्याण निर्धारित किया गया है।
इस अवसर पर हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा 2023 में प्रथम श्रेणी प्राप्त करने वाली छात्राओं कु0 राधिका, सानिया, मनीषा , सृष्टि , रोनिका तथा गृह परीक्षा 2023 में सर्वाधिक अंक अर्जित करने वाली छात्रा कु० कनिष्का कैंथोला (कक्षा-6) कु० संजना (कक्षा – 7 ) कु० रितिका ( कक्षा – 8 ) कु० अंजली (कक्षा -9) कु० साक्षी चौहान ( कक्षा – 11 अ ) कु० शिवानी (कक्षा -11 ब ) तथा शरदकालीन खेलकूद प्रतियोगिता में विकास खण्ड स्तर पर आयु वर्ग 19 की 100 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान पाने वाली छात्रा कु० अर्चना, आयु वर्ग 17 की 100 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा कु० तमन्ना तथा 200 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा कु० आरुषि को लेखन सामग्री प्रदान कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक प्रमोद रावत, प्रकाश कैंथोला, नीरज रमोला, विजेता गडोई आदि उपस्थित रहे।