सांसद तीरथ सिंह रावत ने 6495 लाख रुपये की लागत से पांच सड़कों का अपग्रेडेशन कार्य का किया शुभारम्भ

पौड़ी। विकसित भारत संकल्प यात्रा के अन्तर्गत आज सांसद गढ़वाल तीरथसिंह रावत द्वारा आज बौंसाल में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अन्तर्गत कल्जीखाल विकासखण्ड की लगभग 6495 लाख रुपये की लागत से पांच सड़कों का अपग्रेडेशन कार्य का शुभारम्भ किया।

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अन्तर्गत बौंसाल कल्जीखाल 34 किमीका अपग्रेडेशन 2636 लाख, पीपलाबैण्ड मलाऊ मोटर मार्ग 18 किमी1493लाख, कल्जीखाल नलाई14 किमी 1109 लाख ,बनेख थनुल मोटरमार्ग 12 किमी889 लाख और पैडुलपुल से जाखखाली 5 किमी मोटरमार्ग का अपग्रेडेशन 368 लाख की लागत से की जाएगी। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत सांसद गढ़वाल तीरथसिंह रावत और विधानसभा पौड़ी के विधायक राजकुमार पोरी ने संयुक्त रूप शिलान्यास कर संकल्प यात्रा में प्रतिभाग किया।

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अपग्रेडेशन का शुभारंभ करते हुए सांसद रावत ने कहा कि उत्तराखंड में यह सबसे लम्बी सड़क है जो प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में सम्मिलित की गई है। इस विकासखण्ड में एक साथ पांच सड़के प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में शामिल की गई हैं जो इस क्षेत्र के लिए बड़ी उपलब्धि है।
बौंसाल कल्जीखाल पौड़ी मोटरमार्ग इस जनपद की लाइफ लाईन है। कोटद्वार पाटीसैण पौड़ी मोटरमार्ग में व्यवधान होने पर यह मोटरमार्ग वैकल्पिक मोटरमार्ग भी है। इन मार्गों का उच्चीकरण होने से विकासखण्ड के 86 से भी अधिक गांवों के लोगों को सुविधा मिलेगी।

Pradhan mantri gram sadak yojna
  • Rekha Negi

    Related Posts

    भैरव अष्टमी के उपलक्ष में जूना अखाड़ा भैरव मंदिर हरिद्वार में होगा श्री आंनद भैरव जी महाराज का रूद्राभिषेक,,,

    श्री पंचदस नाम जूना भैरव अखाड़ा अखाड़ा हरिद्वार मायापुरी के अंतर्गत स्थित प्राचीन सिद्ध पीठ श्री आनंद भैरव मंदिर के मध्य आज 23 नवंबर 2024 को श्री काल भैरव अष्टमी…

    हंटर हाउस पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ-साथ वन्यजीव संरक्षण के लिए भी महत्वपूर्ण : जिलाधिकारी

    जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने  जिला मुख्यालय पौड़ी के निकट नवनिर्मित हंटर हाउस का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने पर्यटन, वन, शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ-साथ प्रसिद्ध शिकारी…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *