कोटद्वार। दुगड्डा पुलिस ने निकटवर्ती ग्राम जुवा स्थित एक घर से वृद्ध महिला का सड़ा गला शव बरामद किया है। पोस्टमार्टम की कार्यवाही के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया है।
दुगड्डा चौकी प्रभारी सूरत शर्मा ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने ग्राम जुवां स्थित एक बंद घर का दरवाजा तोड़कर वहां से एक वृद्ध महिला का सड़ा गला शव बरामद किया। पुलिस ने मौका मुआयना करने के बाद शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया शव दो से तीन दिन पुराना प्रतीत हो रहा है। मृतका के घर के आसपास काफी सडांध आ रही थी। बताया जा रहा है कि मानसिक रूप से परेशान मृतका गुड्डी देवी (63) पत्नी स्व. विष्णुपाल ग्राम जुवा स्थित अपने मायके में अकेले रह रही थी। लगभग दो वर्ष पूर्व उनके पति की मृत्यु हो चुकी थी। मृतका का बेटा दिल्ली में नौकरी करता है।
Leave a Reply