संदीप बिष्ट
कोटद्वार।यमकेश्वर क्षेत्र के स्थानीय निवासी ने अपनी नाबालिग भतीजी के गुमशुदा होने का शिकायती पत्र थाना यमकेश्वर में दिया। जिसमे कहा गया की नाबालिग भतीजी घर से बैंक गयी थी जो घर वापस नहीं लौटी है।
शिकायती प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना यमकेश्वर में मु0अ0सं0- 09/24, धारा-137(2) बी0एन0एस0 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा नाबालिग महिला सम्बन्धी अपराध पर त्वरित कार्यवाही कर गुमशुदा को सकुशल बरामद करने एवं अभियोग के सफल निस्तारण करने हेतु टीम गठित करने हेतु निर्देशित किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशों के अनुपालन , जया बलोनी अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार के निर्देशन तथा विभव सैनी पुलिस उपाधीक्षक कोटद्वार के पर्यवेक्षण ,थानाध्यक्ष यमकेश्वर जयपाल सिंह चौहान के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा अथक प्रयास एवं पतारसी सुरागरसी कर उक्त अभियोग में संलिप्त अभियुक्त स्वंयबर सिंह को दिनांक 25.09.2024 को दीनानगर, पंजाब से गिरफ्तार किया गया व अभियुक्त के कब्जे से गुमशुदा युवती को भी बरामद किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। विवेचना के दौरान अभियुक्त द्वारा नाबालिग युवती से दुष्कर्म की पुष्टि भी हुई है जिसके आधार पर उक्त अभियोग में 64 (2) बी.एन.एस व 5/6 पोक्सो एक्ट भी लगाया गया है। नाबालिग को भगाने वाले अभियुक्त को पकड़ने में पुलिस टीम से जयपाल सिंह चौहान-थानाध्यक्ष थाना यमकेश्वर, आरक्षी 440 नगर पुलिस अमरजीत- साईबर सैल तथा महिला आरक्षी अनीता गुसाँई ने अहम भूमिका निभाई।
next kumbh प्रयागराज के बाद अब अगला कुम्भ अब इस जगह लेगगा तैयारी शुरू
next kumbh प्रयागराज महाकुंभ मेला शुरु हो चुका है और इसमें करोड़ों श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। कुंभ मेला हिंदू धर्म का सबसे बड़ा और सबसे पवित्र मेला…