संदीप बिष्ट
कोटद्वार। हिंदी दिवस के अवसर पर लायंस क्लब कोटद्वार डिग्निटी द्वारा नवयुग पब्लिक स्कूल में काव्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे 13 बच्चो ने प्रतिभाग किया।प्रतियोगिता में साक्षी कौशल ने प्रथम,अंजनी धस्माना ने द्वितीय तथा तमन्ना भादुला ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर विजेताओं को पुरस्कार तथा सभी प्रतिभागियों को क्लब द्वारा मेडल दिए गए। क्लब अध्यक्ष रोहित बत्ता ने विद्यालय के बच्चो को 4 सितम्बर हिन्दी दिवस के विषय में जानकारी दी।
लायंस क्लब कोटद्वार डिग्निटी के सदस्य डॉ. एस. के खट्टर ने बच्चों को प्राथमिक उपचार की जानकारी देते हुए विद्यालय को प्राथमिक उपचार किट भेंट की। कार्यक्रम में अवधेश चमोली,मनु गर्ग,रॉबिन सिंह,पुनीत कंसल,अशीष अग्रवाल,प्रतीक अग्रवाल,हुकम सिंह नेगी, विद्यालय प्रधानाचार्य नीलम नेगी,अरुण नैथानी सहित अन्य शिक्षकगण उपस्थित रहें।
Leave a Reply