संदीप बिष्ट
कोटद्वार। नगर निगम कोटद्वार स्थित काशीरामपुर तल्ला वार्ड न. 6 के मिनी स्टेडियम में कारगिल विजय दिवस के अवसर पर पूर्व सैनिक सुनील रावत द्वारा पूर्व के वर्षों की भांति फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन कराया जा रहा है। फूटबाल प्रतियोगिता का शुभारंभ रिटायर्ड कर्नल चंद्रपाल पटवाल , उत्तराखंड गौरव रत्न से सम्मानित खेल शिक्षक एवं अंतराष्ट्रीय फुटबॉल कोच सुनील रावत , समाज सेवी संजीव थपलियाल ने किया।
मैच से पूर्व खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त करने के बाद रिटायर्ड कर्नल चंदेरी ने कहा की खेल हमारे जीवन का आवश्यक अंग है और खेलों से माध्यम से हमारे पुरे शरीर में स्पूर्ति का संचार होता है। शिक्षक सुनील रावत ने फुटबॉल पर किक मारकर खेल को आरंभ किया। फुटबॉल प्रतियोगिता के पहले मैच में लैंसडौन ने शिवपुर के 6 – 0 से तथा काशीरामपुर ने निम्बूचौड़ को 1-0 से हराया। कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा की कोटद्वार इकाई के नगर मंडल अध्यक्ष संजीव थपलियाल ने अतिथियों का बैच अलंकरण कर स्वागत किया। आंचल अग्रवाल एवं युगांत ने मैच का आँखों देखा हाल सुनाया तथा साहिल रावत ने मैच रेफरी की भूमिका निभाई।