उत्‍तराखण्‍ड कोटद्वार टिहरी गढ़वाल न्यूज़ पौड़ी गढ़वाल

सावन माह में बेलपत्र के पौधे का रोपड़ होता है शुभ : त्रिलोक चंद्र सोनी

संदीप बिष्ट
टिहरी: पर्यावरण संरक्षण एवं धरा को हरा भरा बनाने उद्देश्य से निरंतर पौधारोपण के लिए विख्यात पर्यावरणविद् वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी ने खंड शिक्षा अधिकारी जौनपुर राम औवतार की गरिमामय उपस्थिति में मेरा वृक्ष-मेरा मित्र अभियान के तहत देववृक्ष बेलपत्र के पौधों का रोपण किया।
डॉ. सोनी ने कहा हमारे पूर्वोजो ने वनों की रक्षा के लिए उन्हें देव भावनाओं से जोड़ा है ताकि पेड़ पौधों का संरक्षण हो सके। उन्ही परम्पराओं को निभाते हुए हम पेड़ पौधों की पूजा अर्चना कर मंदिरों में चढ़ाते है। वही बीईओ राम औवतार ने डॉ. सोनी के कार्यो की सराहना करते हुए कहा प्रकृति के सेवक के रूप में वृक्षमित्र कार्य कर रहे हैं। साथ ही कहा की पीपल, पदम, सुराई व बेलपत्र के पौधों की पूजा की जाती हैं जिसका मकसद पेड़ो को बचाना हैं। कार्यक्रम में वृक्षमित्र ने एक पौधा बीईओ को उपहार स्वरूप भेंट किया। इस अवसर पर लव कुश, अंश, अर्पणा गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *