नर्मदेश्वर शिव मंदिर के स्थापना दिवस के अवसर पर किया गया वृक्षारोपण
संदीप बिष्ट
कोटद्वार। नगर निगम कोटद्वार के काशीरामपुर तल्ला स्थित श्री नर्मदेश्वर शिव मंदिर का स्थापना दिवस विधि विधान से पूजा अर्चना एवं हवन कर मनाया गया। इस अवसर पर मंदिर समिति के पदाधिकारी एवं सदस्यगण तथा वरिष्ठ समाजसेवी संजीव थपलियाल ने वृक्षारोपण किया। एक माह तक चलने वाला हरियाली का प्रतिक हरेला पर्व के तहत पीपल, बरगद, नीम,गुलमोहर आदि वृक्षों का रोपण किया गया।
इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी संजीव थपलियाल ने कहा की लोक संस्कृति का पर्व हमे पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित करता है। कहा की हमे पौधों के रोपण के साथ ही संरक्षण पर भी ध्यान देने की जरुरत है। इसलिए उनका प्रयास रहता है की वृक्षारोपण के अधिक से अधिक युवाओं तथा स्थानीय लोगो को प्रेरित किया जाए। इस अवसर पर बीर सिंह रावत , श्याम छेत्री , सुरेश गुरुंग तथा भीम सिंह बिष्ट आदि ने सहयोग किया।