पेड़ लगाओं , धरती बचाओ और गर्मी से निजात पाओ मिशन के तहत कड़क पहाड़ी खेल प्रोत्साहन समिति कर रही वृक्षारोपण 

संदीप बिष्ट
कोटद्वार। कड़क पहाड़ी खेल प्रोत्साहन समिति के मिशन पेड़ लगाओं धरती बचाओं और गर्मी से निजात पाओं के तहत नगर निगम कोटद्वार स्थित काशीरामपुर तल्ला की शिव कीर्तन मंडली एवम गणेश कीर्तन मंडली ने पीपल और कनेर का पौधा रोपा। सर्वप्रथम गणेश कीर्तन मंडली ने काशीरामपुर तल्ला में पीपल का पेड़ रोपकर उसके संरक्षण का जिम्मा लिया ।तत्पश्चात कृष्णा मिष्ठान भंडार के स्वामी प्रदीप कुमार ने भी पीपल का पेड़ रोपकर उसके संरक्षण की जिम्मेदारी ली।


कड़क पहाड़ी खेल प्रोत्साहन समिति के पेड़ लगाओं मिशन को आगे बढ़ाते हुए शिव कीर्तन मंडली ने गढ़वाल के रीति रिवाज़ और संस्कृति की झलक प्रस्तुत करते हुए मांगल गीतों से काशीरामपुर तल्ला स्थित गौशाला के निकट कनेर का पौधा रोपा। इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से पी.एल.वी संदीप बिष्ट ने तीनो स्थानों पर पौधा रोपण में सहयोग किया।
पौधा रोपण के पश्चात कड़क पहाड़ी खेल प्रोत्साहन समिति के अध्यक्ष बबलू नेगी ने कीर्तन मंडली का पर्यावरण संरक्षण और समिति के मिशन पेड़ लगाओ , धरती बचाओ और गर्मी भगाओ का भागीदार बनने के लिए आभार व्यक्त किया। साथ ही अन्य कीर्तन मंडलियों से भी आह्वान किया कि यदि कोई भी मंडली समिति के पेड़ लगाओ मिशन के साथ जुड़ना चाहती है तो समिति के कार्यालय या दूरभाष पर संपर्क कर सकती है।

  • Related Posts

    honey removal मुख्यमंत्री आवास पर शहद निष्कासन में निकला 57 किलोग्राम शहद

    honey removal मुख्यमंत्री आवास परिसर में मंगलवार को शहद निष्कासन कार्य किया गया। पहले चरण में 57 किलोग्राम शहद निकाला किया गया। इस बार लगभग 200 किलोग्राम तक शहद के…

    THREE YEARS DHAMI GOVERNMENT वर्तमान सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने पर कार्यक्रमों को लेकर जिलाधिकारियों को मुख्य सचिव ने दिये निर्देश

    THREE YEARS DHAMI GOVERNMENT वर्तमान सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने पर कार्यक्रमों को लेकर जिलाधिकारियों को मुख्य सचिव ने दिये निर्देश – KALAM KI PAHAL

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *