सत्ताधारी राजनीतिक दल लोग छोड़ ले रहे हैं शिवसेना की सदस्यता देवेंद्र प्रजापति

आज दिनांक 12 9 2023 में शिवसेना राज्य प्रमुख राहुल चौहान जी हरिद्वार का दौरा पर हरिद्वार में शिवसेना राज्य मंडल प्रमुख देवेंद्र प्रजापति के निवास जगजीतपुर कनखल पर पहुंचे जहां उनमें एक शिष्टाचार भेंट हुई देवेंद्र प्रजापति ने धार्मिक पका पहनकर किया अभिनंदन एवं विभिन्न पदाधिकारी मैं भी फूल माला पहनकर किया स्वागत चौहान ने बताया कि जल्द ही उत्तराखंड में शिवसेना के शिष्य नेत्र का आना रहेगा और वह राजनीतिक रूप से हमें क्या करना है हमें जल्द ही बताया जाएगा और उनके ही आदेश पर हम लोग कार्य करेंगे

चौहान ने सभी मुख्य पदाधिकारी से शिवसेना के काम के विषय में विस्तार से जानकारी ली और उनके कम को देखते हुए एवं संगठन को आगे बढ़ाने के विषय में विस्तार से बताया देवेंद्र प्रजापति ने बताया कि राहुल चौहान जी के नेतृत्व में पहले भी युवा सेवा संगठन की शैली में काम करती थी और आज भी जब शिवसेना की बागडोर चौहान जी के पास आई है


तो कार्यकर्ताओं में बहुत उत्साह है और लोग राजनीतिक सत्ताधारी दलों को छोड़कर शिवसेना की सदस्य ले रहे हैं स्वागत करने वालों में मुख्य रूप से उपस्थित रवी दक्ष पक्षी महान टी रमेश नाथ महाराज चंद्रशेखर चौहान राजकुमार प्रजापति सतबीर सिंह राठौड़ अजय राजपूत प्रशांत प्रजापति आदि पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *