पौड़ी पुलिस का नशा तस्करों पर नकेल कसने का दौर जारी

गैंगस्टर एक्ट के तहत नशा तस्करी में फरार चल रहे 5,000/- रू0 के ईनामी अभियुक्त को पौड़ी पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा सलाखों के पीछे

संदीप बिष्ट
पौड़ी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह के दिशा निर्देशन में जनपद के फरार व ईनामी अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने हेतु समस्त थाना प्रभारियों व सीआईयू टीम को लगातार निर्देशित किया गया है। जनपद में नशा तस्करी में संलिप्त अभियुक्त जावेद उर्फ सोनू जो पहाड़ी क्षेत्रों से चरस को कम दामों पर लाकर कोटद्वार में युवाओं को ऊँचे दामों में बेचने का काम करता था तथा लगातार नशा तस्करी में संलिप्त रहने के कारण जावेद उर्फ सोनू के विरूद्ध कोतवाली कोटद्वार पर गैंगस्टर एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर विवेचना थानाध्यक्ष रिखणीखाल संतोष पैथवाल के सुपुर्द की गई।अभियुक्त जावेद उर्फ सोनू लगातार अपने ठिकाने व मोबाइल नम्बर बदलकर पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था।
बता दें अभियुक्त जावेद उर्फ सोनू जनपद में लगातार नशा तस्करी में संलिप्त रहकर युवाओं को नशे के दलदल में फंसाने का कार्य कर रहा था तथा गिरफ्तारी से बचने हेतु लगातार पुलिस को चकमा दे रहा था। अभियुक्त जावेद उर्फ सोनू की धर पकड़ के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी द्वारा रुपए 5,000/- का ईनाम घोषित किया था।
मामला गंभीर तथा जनपद में युवाओं को नशे के दलदल में फंसाने से सम्बन्धित था। पुलिस द्वारा लगातार अभियुक्त को पकड़ने हेतु दबिशें दी गयी थी, लेकिन अभियुक्त द्वारा लगातार ठिकाने बदलने के कारण अभियुक्त को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता नहीं मिल पा रही थी। पौड़ी पुलिस द्वारा पुनः सूचना तन्त्र को सक्रिय करते हुये कुशल रणनीति बनाकर ठोस सुरागरसी-पतारसी से अभियुक्त के कोटद्वार में आने की सूचना प्राप्त हुई जिस पर पुलिस द्वारा सर्विलान्स की मदद से अभियुक्त जावेद को कोटद्वार से गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया है। अभियुक्त जावेद की गिरफ्तारी में उप निरीक्षक संतोष पैथवाल थानाध्यक्ष थाना रिखणीखाल,उप निरीक्षक कमलेश शर्मा प्रभारी आपराधिक अंतर्विरोध इकाई कोटद्वार, हेड कांस्टेबल 238 सुरवीर सिंह थाना रिखणीखाल, हेड कांस्टेबल 108 उत्तम सिंह आपराधिक अंतर्विरोध इकाई कोटद्वार कांस्टेबल हरीश आपराधिक अंतर्विरोध इकाई कोटद्वार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *