संदीप बिष्ट
कोटद्वार। अंतर्राष्टीय ड्रग्स दिवस के अवसर पर उत्तराखण्ड राज्य में नशामुक्त भारत अभियान के अंतर्गत 12 जून से 26 जून तक “नशा मुक्त भारत पखवाड़ा” के रुप में प्रत्येक जनपद एवं राज्य स्तर पर एक वृहद जन जागरुकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्वेता चौबे ने जनपद के समस्त थाना प्रभारियों व एएनटीएफ (एन्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स) को अपने थाने के आस पास के क्षेत्रों में नशे का कारोबार करने वालों पर कठोर कार्यवाही एवं युवा वर्ग को नशा ना करने के प्रति जागरुक करने के लिए निर्देशित किया है । इसी क्रम में पौड़ी के विभिन्न पुलिस थानों में गठित पुलिस टीमें नशामुक्त भारत अभियान के तहत युवा वर्ग,छात्र-छात्राओं तथा गाँवों में चौपाल लगाकर आमजन को जागरुक कर रही है।
थाना यमकेश्वर पुलिस द्वारा ग्राम-भीर्घुखाल, थाना कालागढ़ पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत महिला सी0एल0जी0सदस्यों, आंगनवाड़ी कार्यकत्री तथा थाना रिखणीखाल पुलिस द्वारा ग्राम-धामधार में जाकर स्थानीय ग्रामीणों की चौपाल लगाकर महिलाओं के प्रति होने वाले अपराध जैसे दहेज उत्पीड़न, छेड़खानी, बलात्कार, पोक्सो एक्ट व गुड टच, बैड टच, साइबर अपराध, नशे के बढ़ते दुष्प्रभाव ,सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते वक्त बरती जानी वाली सावधानियों,साइबर अपराध घटित होने पर 1930,आपात सहायता पर डायल112 पर सूचना देने की जानकारी के साथ युवाओं में नशे के बढ़ते दुष्प्रभाव एवं नशे से दूर रहने के सम्बन्ध में भी जागरूक किया ।
समस्त पुलिस टीमों ने आमजन से अपील की कि अवैध नशे का व्यापार या सेवन करने वाले व्यक्ति की सूचना तत्काल पुलिस को व्यक्तिगत रूप से, सोशल साइट्स पर, थाने के नम्बरों एवं ANTF (एन्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स) के मोबाइल नम्बर-7060470047 पर साझा करें। जिससे “ड्रग्स फ्री इण्डिया” एवं मा0 मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड द्वारा दिये गये मिशन “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025” के विजन को साकार किया जा सके । लोगों से जोर देकर कहा की गांव में बाहरी व्यक्तियों की अवंछनीय गतिविधियों पर नजर रखते हुए उनकी सूचना तुरंत थाने पर दें तथा बाहरी व्यक्ति को किराए पर रखने से पूर्व उसका सत्यापन अवश्य करवाएं।
ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025 कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए उमेश कुमार थानाध्यक्ष यमकेश्वर ,अपर उप निरीक्षक कृपाल सिंह- चौकी प्रभारी रथुवाढाब, मुख्य आरक्षी सुरजीत सिंह ,सुशील कुमार, दीपक कुमार ,महिला आरक्षी विमला,कविता एवं कल्पना आदि लोगो के बीच जाकर जागरूकता बढ़ा रहे है।