116 ग्राम अवैध चरस के साथ पौड़ी पुलिस ने 02 नशा सप्लायरों को किया गिरफ्तार

संदीप बिष्ट
पौड़ी। उत्तराखंड प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के वर्ष-2025 तक उत्तराखण्ड को नशामुक्त (“ड्रग्स फ्री देवभूमि”) बनाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह के निर्देशन में बढते नशे की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने एवं नशा तस्करी की रोकथाम के लिये पौड़ी पुलिस द्वारा नशा तस्करों पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है। पुलिस नशा तस्करों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाकर उनके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही कर रही है।
इसी क्रम में लक्ष्मणझूला पुलिस ने चेकिंग के दौरन दो व्यक्ति प्रकाश एवं ताहिर को चीला रोड़ कुनाऊ गांव के पास से 116 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार करते हुए उनके विरूद्ध थाना लक्ष्मणझूला में एन डी पी एस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। पुलिस टीम से वरिष्ठ उपनिरीक्षक अनिल चौहान ,आरक्षी केशर एवं आरक्षी पंकज ने 55 ग्राम अवैध चरस के साथ ताहिर को तथा 61 ग्राम चरस के साथ प्रकाश को गिरफ्तार किया। अभियुक्तों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

  • Related Posts

    काफिला रोक, सेना के जवानों के बीच पहुंचे मुख्यमंत्री धामी

    आरएसएस मुख्यालय से लौटते समय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने गढ़ीकैंट देहरादून में काफिला रुकवाया। इस दौरान मुख्यमंत्री, गढ़ीकैंट परिसर की सुरक्षा में तैनात सैनिकों के बीच पहुंचे, उन्होंने…

    cm holi milan karyakram सीएम आवास में उत्तराखंड की सांस्कृतिक समृद्धि और एकता के हुए दर्शन, होली मिलन कार्यक्रम में जुटे प्रदेश भर के लोक कलाकार

    cm holi milan karyakram सीएम आवास में उत्तराखंड की सांस्कृतिक समृद्धि और एकता के हुए दर्शन, होली मिलन कार्यक्रम में जुटे प्रदेश भर के लोक कलाकार – KALAM KI PAHAL

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *