जनपद पौड़ी गढ़वाल के विकास खंड खिर्शू के पट्टी कंडारस्यूूं के ग्राम मलुण्ड में स्वर्गीय श्री भरत सिंह रावत जी के वार्षिक पिंडदान के अवसर पर घर के आंगन में उनकी धर्मपत्नी श्रीमती धर्मा देवी एवं पुत्र विनोद ने माल्टे का समलौण पौधा रोपकर पिता को याद कर पुणे आत्मा की शांति के लिए परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना की, पौधे के संरक्षण की जिम्मेदारी स्वर्गीय भरत सिंह जी की धर्मपत्नी श्रीमती धर्मा देवी ने ली।
यह भी पढें:घर के आंगन में संतरे का समलौण पौधा
कार्यक्रम का संचालन समलौण सेना की कोषाध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी देवी ने किया, उक्त अवसर पर संपूर्ण ग्रामवासी एवं मेहमान उपस्थित थे। परिवार ने पुण्य आत्मा की याद में पौधारोपण जैसी पुण्य कार्य करने पर गांव की समलौण सेना को कुछ धनराशि पुरस्कार स्वरूप भेंट किए।