कोटद्वार(चन्द्रपाल सिंह चन्द)। विजिलेंस ट्रैप टीम ने उप संभागीय परिवहन कार्यालय में तैनात एक वरिष्ठ सहायक को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। विजिलेंस की अचानक हुई कार्यवाई से उप संभागीय परिवहन कार्यालय में हड़कंप मच गया। टीम आवश्यक कार्यवाई के बाद आरोपी को देहरादून ले गयी है।
सिंबलचौड़ स्थित उप संभागीय परिवहन कार्यालय में आज दोपहर देहरादून से पहुंची विजिलेंस ट्रेप टीम ने अचानक छापे की कार्यवाही कर वरिष्ठ सहायक महेंद्र सिंह को तीन हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
जानकारी के मुताबिक एक वाहन चालक से चार हजार रुपये के चालान के एवज में महेंद्र सिंह ने अतिरिक्त तीन हजार रुपये रिश्वत मांगी थी। जिसकी शिकायत पर विजिलेंस टीम ने जाल बिछाकर उसे रंगे हाथ रिश्वत लेते दबोचा।
यह भी पढें:रात्रि चौपाल में जिलाधिकारी ने सुनी ग्रामीणों की समस्याऐं
गिरफ्तार वरिष्ठ सहायक को विजिलेंस टीम आवश्यक कार्यवाई के बाद देहरादून ले गयी है। विजिलेंस टीम आरोपी के आवास की तलाशी लेकर पूछताछ कर रही है। निदेशक सतर्कता वी मुरुगेशन ने ट्रैप टीम को पुरुस्कृत करने की घोषणा की है।