उत्‍तराखण्‍ड न्यूज़ पौड़ी गढ़वाल

विजिलेंस के हत्थे चढ़ा परिवहन विभाग का रिश्वतखोर वरिष्ठ सहायक

कोटद्वार(चन्द्रपाल सिंह चन्द)। विजिलेंस ट्रैप टीम ने उप संभागीय परिवहन कार्यालय में तैनात एक वरिष्ठ सहायक को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। विजिलेंस की अचानक हुई कार्यवाई से उप संभागीय परिवहन कार्यालय में हड़कंप मच गया। टीम आवश्यक कार्यवाई के बाद आरोपी को देहरादून ले गयी है।
सिंबलचौड़ स्थित उप संभागीय परिवहन कार्यालय में आज दोपहर देहरादून से पहुंची विजिलेंस ट्रेप टीम ने अचानक छापे की कार्यवाही कर वरिष्ठ सहायक महेंद्र सिंह को तीन हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

जानकारी के मुताबिक एक वाहन चालक से चार हजार रुपये के चालान के एवज में महेंद्र सिंह ने अतिरिक्त तीन हजार रुपये रिश्वत मांगी थी। जिसकी शिकायत पर विजिलेंस टीम ने जाल बिछाकर उसे रंगे हाथ रिश्वत लेते दबोचा।

यह भी पढें:रात्रि चौपाल में जिलाधिकारी ने सुनी ग्रामीणों की समस्याऐं

गिरफ्तार वरिष्ठ सहायक को विजिलेंस टीम आवश्यक कार्यवाई के बाद देहरादून ले गयी है। विजिलेंस टीम आरोपी के आवास की तलाशी लेकर पूछताछ कर रही है। निदेशक सतर्कता वी मुरुगेशन ने ट्रैप टीम को पुरुस्कृत करने की घोषणा की है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *

उत्‍तराखण्‍ड

भूस्खलन से आवासीय भवन को खतरा, प्रशासन से लगाई गुहार पौड़ी। लोनिवि के अफसरों की लापरवाही और जिद के चलते एक आवासीय भवन खतरे की जद में आ गया है। बारिश से सड़क के ऊपर वाले हिस्से से भूस्खलन होने के बाद भवन में दरारें पड़ गई हैं। वहीं भवन स्वामी ने जिला प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है। कहा कि मोटर मार्ग कटिंग के दौरान ही उन्होंने यहां पर पुश्ता लगाने की मांग उठाई थी। लेकिन विभाग ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। पाबौ ब्लाक के अंतर्गत बालीकंडारस्यूं के पोखरी गांव निवासी कादंबरी देवी पत्नी स्व. मायाराम भट्ट ने जिला प्रशासन से उनके पैतृक घर को बचाने की गुहार लगाई है। उन्होंने कहा कि ढुमका- पोखरी मोटर मार्ग पर उनका आवासीय भवन है। बारिश के चलते भवन के आंगन का सारा हिस्सा टूट गया है। जिससे भवन भी खतरे की जद में आ गया है। कहा कि कई बार लोनिवि को सूचित करने के बाद भी उनकी समस्या को गंभीरता से नहीं लिया गया। जिसके चलते अब भवन ध्वस्त होने की कगार पर पहुंच गया है। उन्होंने कहा कि उनके पास एक मात्र ही रहने का ठिकाना है। यदि यह भवन भी भूस्खलन की चपेट में आ गया तो वे कहां जाएंगे। उन्होंने जिला प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है।