उत्‍तराखण्‍ड न्यूज़ पौड़ी गढ़वाल

राजकीय महाविद्यालय जयहरीखाल के 52 वें स्थापना दिवस पर आयोजित हुए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम

कोटद्वार(चन्द्रपाल सिंह चन्द)। भक्त दर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जयहरीखाल का 52वां स्थापना दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान महाविद्यालय व स्कूली छात्राओ द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गयी।

शनिवार को महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डॉ. प्रो. लवली रानी राजवंशी एवं मुख्य अतिथि प्राचार्य डॉ. संजय कुमार प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय सतपुली, विशिष्ट अतिथि अनुज खंडेलवाल अध्यक्ष पूर्व छात्र परिषद, जयपाल रावत अध्यक्ष शिक्षक अभिभावक संघ व वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. एसपी मधवाल ने मां सरस्वती के सम्मुख द्वीप प्रज्वलित करके किया।


इस अवसर पर महाविद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक समिति संयोजक डॉ. शिप्रा शर्मा, डॉ. अर्चना नौटियाल, डॉ. कृतिका क्षेत्री, डॉ. श्रद्धा भारती के निर्देशन में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भव्य प्रस्तुतियां दी गई। कार्यक्रम के दौरान एमए हिंदी प्रथम वर्ष की छात्रा कु. तनीषा द्वारा महाविद्यालय के इतिहास शीर्षक पर लेख का वाचन किया गया। कार्यक्रम में राजकीय प्राथमिक विद्यालय ओडल की छात्राओं के समूह द्वारा सांस्कृतिक नृत्य की प्रस्तुति की गई।
इस दौरान पूर्व छात्र परिषद अध्यक्ष अनुज खंडेलवाल द्वारा महाविद्यालय के विकास में पूर्व छात्र परिषद के योगदान का उल्लेख किया गया। मुख्य अतिथि प्रो. संजय कुमार द्वारा बिंदुवार मार्गदर्शन दिया गया ।


महाविद्यालय की प्राचार्य प्राचार्य प्रो. राजवंशी द्वारा अपने संबोधन में विगत वर्षों के दौरान महाविद्यालय में हुए विकास कार्यों एंव उपलब्धियों का विस्तृत उल्लेख किया गया। उन्होंने महाविद्यालय के छात्रों द्वारा विभिन्न राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिताओं में स्थान प्राप्त करने तथा सरकारी व गैर सरकारी सेवाओं में चयनित होने का उल्लेख करते हुए महाविद्यालय में देवभूमि उद्यमित योजना के अंतर्गत हुए कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से बताया।
कार्यक्रम संचालन डॉ. अजय रावत एवं डॉ. उमेश ध्यानी द्वारा किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक, कर्मचारी एंव छात्र छात्राएं उपस्थित रहें।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *