द्वारीखाल प्रमुख महेन्द्र सिंह राणा ने द्वारीखाल ब्लॉक के ग्राम पंचायत जसपुर के नागराज मन्दिर में की पूजा अर्चना।
आज विकासखण्ड द्वारीखाल ब्लॉक प्रमुख महेन्द्र सिंह राणा ने ग्राम जसपुर में नागराजा मन्दिर समिति के द्वारा आयोजित नागराजा पूजा अर्चना कार्यक्रम में पूजा अर्चना कर नागराजा देवता का आर्शीवाद लिया। आज ग्राम जसपुर पहंुचने पर ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों द्वारा फूल मालाओं एवं वाद्य यन्त्रों ढोल दमाओं के साथ प्रमुख राणा का भव्य स्वागत किया। जसपुर नागराजा मन्दिर समिति द्वारा आयोजित तीन दिवसीय पूजन कार्यक्रम के अन्तिम दिन क्षेत्रवासियों एवं प्रवासियों ने बढ चढकर प्रतिभाग किया। अपने सम्बोधन में प्रमुख राणा ने कहा कि आज मुझे बडी खुशी हो रही है
कि मैं आज अपने क्षेत्रवासियों के साथ नागराजा देवता की पूजा में सम्मिलित हुआ हूं। हमें अपने देवी देवताओं का सदैव स्मरण करना चाहिए। इन पूजा कार्यक्रमों से गावों में रौनक रहती है। सभी पुराने चिर परिचित मिल जाते हैं।
मै मन्दिर समिति का भी आभार व्यक्त करना चाहता हूं कि उन्होने मुझे इस कार्यक्रम में आमन्त्रित किया। मैं नागदेवता से सभी की सुख समृृद्वि एवं उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं। आपका स्नेह इसी प्रकार बना रहे। इन आयोजनों से हमारे सनातन धर्म का प्रचार होगा। इस अवसर पर भंडारे का आयोजन भी किया गया।
इस अवसर पर नागराजा समिति के अध्यक्ष त्रेतानन्द कुकरेती, प्रधान रूपचन्द्र जखमोला, , मण्डी समिति मुनि की रेती के अध्यक्ष प्रेमचन्द कुकरेती, जयप्रकाश कुकरेती, चन्द्रमोहन जखमोला, स्वयंबर दत्त कुकरेती, कुशालमणी जखमोला, प्रदीप कुकरेती, क्षेत्र पचंायत कैलाशनन्द कुकरेती, अनीता जखमोला, रामचन्द्र कुकरेती, सीता देवी, राजमोहन नेगी, अर्जुन सिंह नेगी, सुन्दरलाल जखमोला, संजीव जुयाल, धर्मेन्द्र बिष्ट, राजेन्द्र सिल्सवाल, शोभन बिष्ट बडी संख्या में प्रवासी, क्षेत्रवासी जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।