pauri gharhwal news जनपद पौड़ी गढ़वाल के विकास खंड कल्जीखाल में प्रधान संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष एवं समस्त प्रधान गणों के शिष्टमंडल ने खंड विकास अधिकारी कल्जीखाल के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन
पौड़ी। जनपद पौड़ी गढ़वाल के विकास खंड कल्जीखाल के अध्यक्ष प्रधान संगठन कल्जीखाल एवं समस्त प्रधान गणों द्वारा एक शिष्टमंडल ने पंचायतों का कार्यकाल 2 वर्ष विस्तार किये जाने को लेकर खंड विकास अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है। प्रधान संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष रमेश चंद्र शाह ने बताया कि पंचायतों के गठन के बाद 2 वर्ष तक कोविड का प्रकोप रहा है
जिसके कारण से पंचायतो की सामान्य बैठक भी नहीं हो पाई है कोविड काल में पंचायतो के प्रतिनिधियों ने अपने अपने पंचायतो को बचाने में मुख्य भूमिका निभाई है इस दौरान पंचायतो के विकास कार्य दो वर्ष तक ठप रहे हैं और पंचायत अधिनियम के अनुसार अगर पंचायतो के सामान्य बैठक आहूत नहीं हुई तो उस कालखंड को कुल कार्यकाल से नहीं जोड़ा जा सकता है, जिससे पंचायतों का कार्यकाल 2 वर्षों तक प्रभावित रहा है। शिष्टमंडल द्वारा दिए गए पत्र में दो वर्ष तक नियमित कार्यकाल को विस्तार किये जाने की मांग की गई है।
यह भी पढ़ें:विमेन ऑफ़ अल्मोडा: इंद्रधनुषी सपनों और साहस की गाथा
खंड विकास अधिकारी कल्जीखाल गंगा प्रसाद लखेड़ा के माध्यम से भेजें गये ज्ञापन में उन्होंने मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार से 2वर्ष कार्य काल को विस्तार किये जाने की गुहार लगाई है
ज्ञापन देने वालों में प्रधान संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष रमेश चंद्र शाह, संगठन उपाध्यक्ष एवं प्रधान मिरचौडा़ वीरेंद्र लाल, प्रधान ग्राम पंचायत थापला राकेश कुमार, प्रधान ग्राम पंचायत बड़कोट नवीन कुमार, प्रधान ग्राम पंचायत डांगी भगवान सिंह, प्रधान ग्राम पंचायत अगरोडा़ कवेंद्र बिष्ट प्रधान ग्राम पंचायत गुठिंडा विनीता चंदोला, प्रधान ग्राम पंचायत डांगू पूजा देवी, संगठन महामंत्री एवं प्रधान ग्राम पंचायत बिलखेत सुमित्रा देवी सहित कई पंचायतो के प्रतिनिधि मौजूद रहे।