महाविद्यालय जयहरीखाल में छात्र युवा संसद की कार्यवाही का हुआ नाट्य रूपांतरण
कोटद्वार(चन्द्रपाल सिंह चन्द)। भक्त दर्शन राजकीय स्नातकोत्त्तर महाविद्यालय जहरीखाल में भारत सरकार के दिशा निर्देशानुसार छात्र युवा संसद का आयोजन किया गया। जिसमें छत्रपति द्वारा छात्र संसद की कार्यवाही का नाट्य रूपांतरण प्रस्तुत किया गया।
राजकीय महाविद्यालय जयहरीखाल में भारत सरकार के दिशा निर्देशानुसार व निदेशक उच्च शिक्षा उत्तराखंड के आदेश पर शनिवार को छात्र संसद कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में छात्र छात्राओं के द्वारा भारतीय संसद के एक दिन की कार्यवाही का नाट्य रूपांतरण प्रदर्शित किया गया। जिसमें अनुष्का लोकसभा अध्यक्ष, रिया महासचिव, नवनीत रावत प्रधानमंत्री, साक्षी गृह मंत्री, तनीषा वित्त मंत्री, रागिनी पर्यावरण मंत्री, साक्षी महारा शिक्षा मंत्री एवं पूनम भंडारी ने नेता प्रतिपक्ष की भूमिका निभाई।
लोक सभा अध्यक्ष के रूप में अनुष्का ने सदन की कार्यवाही का शुभारंभ कर नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाई। संसद में प्रश्नकाल का प्रदर्शन किया गया। जिसमें युवा सांसद धर्मेंद्र, प्रतीक कुमार, नेहा एवं नेता प्रतिपक्ष पूनम के द्वारा हर घर नल योजना, पर्यावरण, नई शिक्षा नीति एवं यूनिफाइड पेंशन योजनाओं के संबंध में प्रश्न पूछे गए। जिनका संबंधित युवा मंत्रियों द्वारा उत्तर दिया गया।
कार्यक्रम का संचालन नोडल अधिकारी डॉ. अजय रावत ने किया। उनके द्वारा संसदीय कार्य मंत्रालय द्वारा युवाओं को संसदीय प्रक्रियाओं के संबंध में जागरूक करने के उद्देश्य से लाई गई राष्ट्रीय युवा सांसद योजना एनवाईपीएस के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गयी।
महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर एलआर. राजवंशी ने छात्र छात्राओं के जीवंत अभिनय की प्रशंसा करते हुए छात्र छात्राओं को राजनीतिक चेतना तथा मूल्य के प्रसार के लिए इस प्रकार के कार्यक्रमों को अत्यंत उपयुक्त बताया।
उपस्थित छात्र छात्राओं ने कार्यक्रम संबंधी फीडबैक देते हुए बताया कि महाविद्यालय में इस प्रकार के कार्यक्रम छात्र छात्राओं को अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान करते हैं। कार्यक्रम में छात्र छात्राओं समेत महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।