बीडीओ ओर कनिष्ठ प्रमुख सहित प्रमुख प्रतिनिधि पहुंचे वृद्धा के गांव गूंड, स्थलीय निरीक्षण कर लिया जायजा
पौड़ी विकास खंड कल्जीखाल के पूर्वी मनियारस्यूं के ग्राम गूंड में जीर्ण शीर्ण आवास में निवास कर रही 80 वर्षीय निराक्षर वृद्ध महिला श्रीमती कुमाली देवी जो कि आज के युग में बुरी परिस्थिति से गुजर रही है, बताया जा रहा है कि महिला को कोई भी किसी प्रकार का सहारा नहीं है, कुमाली देवी को सरकार द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ तक नहीं मिल पा रहा है जिससे उनके भरण पोषण में विकट संकट उत्पन्न हो रखा है, प्राप्त जानकारी के अनुसार वृद्ध महिला को ना तो वृद्धावस्था पेंशन का लाभ मिलता है ना ही खाद्य आपूर्ति विभाग के अंतर्गत खाद्यान मिलता है किसी भी प्रकार का कोई लाभ नहीं मिलता है विगत दिनों पूर्व भी क्षेत्र के राजस्व उपनिरीक्षक व पीएलवी कार्यकर्ता एवं पत्रकार जगमोहन डांगी ने वृद्ध महिला के हाल का जायजा लिया पाया गया कि महिला जर्जर आवास में विकट परिस्थितियों में रहने को मजबूर हैं उन्होंने इस प्रकार के जनहित के मुद्दे को प्रशासन तक प्रमुखता से पहुंचाया।
कल्जीखाल प्रमुख बीना राणा के संज्ञान में जब यह मामला आया तो उन्होंने खंड विकास अधिकारी व कनिष्ठ उपप्रमुख, एवं अपने प्रमुख प्रतिनिधि को स्थलीय निरीक्षण हेतु निर्देशित किया, प्रमुख बीना राणा के द्वारा वृद्ध महिला की हालात देखकर महिला को खाद्यान्न एवं अस्थाई तौर पर मानसून सीजन पर आवास के अंदर पानी का रिसाव ना हो इसके लिए पूरे मकान के लिये प्लास्टिक तिरपाल की व्यवस्था की गई और महिला के आवास में उसे फिट कर पानी के रिसाव को रोकने के लिए अस्थाई व्यवस्था की गई।अधिकारी एवं प्रमुख प्रतिनिधि सहित बेसहारा महिला का हाल जानने आज महिला के गांव पहुंचे हैं
उन्होंने आश्वासन दिया है कि महिला का आधार कार्ड एवं जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ से लाभान्वित किया जाएगा, प्राप्त जानकारी के अनुसार वृद्ध महिला घर से आधार केंद्र तक जाने के लिए असमर्थ हैं और दस्तावेज ना बनाने की होड़ लगी है, इससे महिला को योजनाओं का लाभ मिल पाना असम्भव है। लेकिन यदि महिला को सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत वृद्ध महिला का आधार कार्ड एवं वृद्धावस्था पेंशन नियमित रूप से लग सकती है, जिससे महिला के बचे दिन अच्छे जीवन यापन कर व्यतीत कर सके, देखना यह होगा कि प्रशासन एवं जनप्रतिनिधि के आश्वासन के बावजूद क्या महिला को सुरक्षित आवास एवं अपनी दैनिक दिनचर्या के लिए वृद्धावस्था पेंशन सहित अन्य योजनाओं का लाभ मिल पाता है या नहीं। निरिक्षण में खंड विकास अधिकारी कल्जीखाल गंगा प्रसाद लखेड़ा कनिष्ठ उपप्रमुख अर्जुन पटवाल, प्रमुख प्रतिनिधि अशोक रावत सहित अन्य लोग शामिल रहे