पौड़ी गढ़वाल थडिया चौंफला लोकनृत्य के साथ राठ महोत्सव का समापन।गौरव

पर्यावरण के क्षेत्र में रक्षा सूत्र आंदोलन के प्रणेता श्री सुरेश भाई गौरेया संरक्षक के श्री दिनेश चंद्र कुकरेती

ललिता प्रसाद मंमगाईं

वनबीट अधिकारी श्री शिशुपाल सिंह चौहान

पौड़ी गढ़वाल 

को समळौ॑ण सम्मान एवं टिहरी जनपद की श्रीमती सीना देवी बिष्ट श्रीमती सीता देवी शाहू ब्लॉक संयोजिका पाबो समळौ॑ण आन्दोलन, श्रीमती सुषमा देवी ढौन्डियाल सेना नायिका ग्राम डोबरा, श्रीमती बीरा देवी समलौण सेना नायिका ग्राम लद्वाड़ी को समळौ॑ण राठ मात्रृशक्ति सम्मान से सम्मानित किए गए, इसके साथ-साथ शिक्षा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने पर कलावती मेमोरियल पब्लिक हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक श्री चंद्रप्रकाश नौड़ियाल व पत्रकारिता के क्षेत्र में वरिष्ठ पत्रकार राष्ट्रीय सहारा पौड़ी श्री राकेश रमण शुक्ला को समळौ॑ण पश्चिमी नयार घाटी उत्कृष्ट सेवा सम्मान से सम्मानित मुख्य अतिथि ठाकुर सुंदर सिंह चौहान एवं विशिष्ट अतिथि श्रीमती यशोदा देवी नेगी ने निवर्तमान सभासद नगर पालिका पौड़ी संरक्षक श्री आसाराम पंत एवं महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ जितेंद्र कुमार नेगी जी के हाथों सम्मानित किए गए।

pauri gharhwal

सर्वप्रथम मुख्य अतिथि ठाकुर सुंदर सिंह चौहान एवं विशिष्ट अतिथि श्रीमती यशोदा नेगी निवर्तमान सभासद नगर पालिका पौड़ी प्राचार्य डॉ जितेंद्र कुमार नेगी ने दीप प्रज्वलित कर राठ महोत्सव का शुभारम्भ समलौण सेना ग्राम बनास द्वारा महोत्सव के संयोजक श्री मातबर सिंह बर्त्वाल जी के नेतृत्व मे श्री नन्दा राजजात की शानदार झांकी निकाल कर राठ महोत्सव का शुभारंभ किया गया । तत्पश्चात समलौण सेना नौगांव पज्याणा द्वारा मुख्य अतिथियों के आगमन पर स्वागत गीत गाया गया।

 

कार्यक्रम में सर्वप्रथम राठ महोत्सव के संयोजक श्री मातबर सिंह बर्त्वाल जी द्वारा नन्दा तेरी जात पैटण बैठी गै गाकर शुभारंभ किया, तत्पश्चात पर्यावरण पर आधारित लोकनृत्य थड़िया चौंफला प्रतियोगिता के रूप में महिला मंगल दल एवं समलौण सेना ग्राम पैलार,बड़ेथ, दौला,सिरतोली, लद्वाड़ी,पैठाणी, भटकोट, डांग, बहेड़ी, नौगांव पज्याणा कोठी,पाटुली,कनाकोट,धौलाण,चुठाणी

यह भी पढें:आईएमए हरिद्वार का पद ग्रहण (अधिष्ठापन) समारोह सम्पन्न

खण्डगा॑व,नलाई,मरगाव,मलुण्ड,कोटि , मरखोला,जाख,बा॑जकोट, ग्वीठगा॑व ,खण्ड तला आदि गांवों की राठ महोत्सव में विकास खंड थलीसैंण पाबो एवं खिर्शू के 30महिला मंगल दलों ने प्रतिभाग कर संस्कृति का अनोखा संगम बनाया, जिसमें प्रथम स्थान महिला मंगल दल सै॑जी द्वितीय सिरतोली एवं बनास एवं तृतीय स्थान महिला मंगल दल ग्राम दौला ने प्राप्त किया, संस्था की ओर से नगद राशि देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में ठाकुर सुंदर सिंह चौहान जी द्वारा बीस गरीब परिवारों को कंबल भी प्रदान किए, और प्रत्येक महिला मंगल दल को अपनी ओर से 500रुपये की धनराशि पुरस्कार स्वरूप भेंट किए।

pauri gharhwal

उक्त अवसर पर संस्था के संरक्षक सेवानिवृत्त खण्डविकास अधिकारी श्री आशाराम पंत जी ने कहा कि संस्था आज सही लक्ष्य और उद्देश्यों पर खरा उतर कर सराहनीय कार्य कर रही है, और सम्पूर्ण राज्य में एक आन्दोलन के रूप में बढ चुका है, उक्त अवसर पर रक्षा सूत्र आंदोलन के प्रणेता श्री सुरेश भाई ने संस्था के कार्यों की सराहना कर आन्दोलन को अपने यहां आगे बढ़ाने को कहा। उक्त अवसर पर संस्था के अध्यक्ष श्री मनोज सिंह रौ॑थाण जी ने संस्था के लक्ष्य और उद्देश्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला।

pauri gharhwal

पौड़ी गढ़वाल

कार्यक्रम में गौरेया संरक्षक श्री दिनेश चंद्र कुकरेती एवं ललिता प्रसाद मंमगाईं जी ने भी पर्यावरण के प्रति अपने विचार व्यक्त किए। उक्त अवसर पर कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि नगर पालिका पौड़ी की निवर्तमान सभासद श्रीमती यशोदा देवी नेगी ने कहा कि इस भोतिकवादी युग में ऐसे कार्यक्रमो की आवश्यकता है, उन्होंने कार्यक्रम की सराहना कर भविष्य में भी इस प्रकार के कार्यक्रम होने पर बल दिया।

 

जिला पंचायत सदस्य श्री गणेश सिंह नेगी राठी ने कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले महिला मंगल दलों को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं दी, और उन्हें लुप्त होती संस्कृति के संरक्षण के लिए समलौण संस्था द्वारा आयोजित थड़िया चौंफला लोकनृत्य कार्यक्रमों की सराहना की।

कार्यक्रम के समापन पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ जितेंद्र कुमार नेगी जी ने कहा संस्था आज अपनी पहचान सम्पूर्ण राष्ट्र में बना चुकी है,थड़िया चौंफला लोकनृत्य प्रतियोगिता में श्री रघुवीर सिंह रावत, डाक्टर देवकृष्ण थपलियाल एवं कन्हैयालाल नौटियाल ने निर्णायक का कार्य किया, उक्त अवसर पर समलौण संस्था के अध्यक्ष श्री मनोज रौथाण, उपाध्यक्ष भगतसिंह गु॑साई, कोषाध्यक्ष नथीराम नौड़ियाल, सदस्य रामकृष्ण नौटियाल,क्रान्ति नौटियाल,महाबीर प्रसाद नौडियाल, भगवानसिंह गु॑साई,राजेश ख॑करियाल, डाक्टर देवकृष्ण थपलियाल, डॉक्टर रामसिंह नेगी, संस्थापक बीरेंद्र दत्त गोदियाल आदि ग्रामीण महिला मंगल दल एवं जागरूक लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन समलौण संस्था के सचिव श्री नरेंद्र सिंह नेगी जी ने किया।

  • Rekha Negi

    Related Posts

    भैरव अष्टमी के उपलक्ष में जूना अखाड़ा भैरव मंदिर हरिद्वार में होगा श्री आंनद भैरव जी महाराज का रूद्राभिषेक,,,

    श्री पंचदस नाम जूना भैरव अखाड़ा अखाड़ा हरिद्वार मायापुरी के अंतर्गत स्थित प्राचीन सिद्ध पीठ श्री आनंद भैरव मंदिर के मध्य आज 23 नवंबर 2024 को श्री काल भैरव अष्टमी…

    हंटर हाउस पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ-साथ वन्यजीव संरक्षण के लिए भी महत्वपूर्ण : जिलाधिकारी

    जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने  जिला मुख्यालय पौड़ी के निकट नवनिर्मित हंटर हाउस का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने पर्यटन, वन, शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ-साथ प्रसिद्ध शिकारी…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *