रात्रि चौपाल में जिलाधिकारी ने सुनी ग्रामीणों की समस्याऐं

◆अधिकारियों को समस्याओं के निराकरण के दिए निर्देश

कोटद्वार(चन्द्रपाल सिंह चन्द)। यमकेश्वर की तहसील जाखणीखाल के अंतर्गत आयोजित रात्रि चौपाल में जिलाधिकारी ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना। जिलाधिकारी ने मौके पर उपस्थित अधिकारियों को ग्रामीणों की समस्याओं के निराकरण के निर्देश दिए।

तहसील जाखणीखाल के अंतर्गत ग्राम कठुडबड़ा में आयोजित रात्रि चौपाल में ग्रामीणों ने जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान के समक्ष दिव्यांग, वृद्धावस्था और अन्य पेंशन संबंधित शिकायतों को रखा। जिलाधिकारी ने डॉ. चौहान ने चौपाल में समाज कल्याण विभाग को आवाश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। चौपाल में ग्रामीणों कहा कि वर्तमान समय में राजकीय अटल उत्कृष्ट विद्यालय गैंडखाल में तैनात भूगोल अध्यापक वर्तमान में देहरादून में संबद्ध हैं। जिस कारण बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। ग्रामीणों की इस शिकायत पर जिलाधिकारी डॉ. चौहान ने तत्काल मुख्य शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि विद्यालय में भूगोल के अध्यापक की तैनाती सुनिश्चित करें।


जिलाधिकारी से ग्रामीणों ने गैंडखाल और आसपास के क्षेत्र में सड़कों से स्लिप (मलवा) पड़े होने की शिकायत की। जिस पर जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग को व प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से जुड़े अधिकारियों को निर्देशित किया कि सड़क और संपर्क मार्गो से स्लिप हटाना सुनिश्चित करें। स्थानीय ग्रामीणों ने कठुड़बड़ा में ग्राम पंचायत निर्माण हेतु भूमि आवंटित करने व पंचायत भवन निर्माण की मांग जिलाधिकारी के समक्ष रखी। जिस पर जिलाधिकारी ने जिला पंचायतराज अधिकारी को निर्देशित किया कि इस संबंध में संबंधित उप जिलाधिकारी से समन्वय स्थापित करते हुए भूमि आवंटन करवाएं तथा पंचायती भवन निर्माण से संबंधित कार्रवाई करना सुनिश्चित करें।

जिलाधिकारी ने चौपाल में उपस्थित विभिन्न विभागों के स्थानीय कार्मिकों को निर्देशित किया कि वह लगातार अपने अपने क्षेत्र में ग्रामीणों की शिकायतों पर त्वरित संज्ञान लेते हुए उसका निराकरण करना सुनिश्चित करें।

रात्रि चौपाल में मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. डीएस बिष्ट, खंड शिक्षा अधिकारी द्वारीखाल डॉ. सुरेंद्र सिंह नेगी, एसडीओ रवि अरोड़ा, एसीएमओ पौड़ी डॉ. राजीव कुमार व एबीडीओ राजीव ध्यानी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और कार्मिक उपस्थित थे।

  • Rekha Negi

    Related Posts

    भैरव अष्टमी के उपलक्ष में जूना अखाड़ा भैरव मंदिर हरिद्वार में होगा श्री आंनद भैरव जी महाराज का रूद्राभिषेक,,,

    श्री पंचदस नाम जूना भैरव अखाड़ा अखाड़ा हरिद्वार मायापुरी के अंतर्गत स्थित प्राचीन सिद्ध पीठ श्री आनंद भैरव मंदिर के मध्य आज 23 नवंबर 2024 को श्री काल भैरव अष्टमी…

    हंटर हाउस पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ-साथ वन्यजीव संरक्षण के लिए भी महत्वपूर्ण : जिलाधिकारी

    जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने  जिला मुख्यालय पौड़ी के निकट नवनिर्मित हंटर हाउस का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने पर्यटन, वन, शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ-साथ प्रसिद्ध शिकारी…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *