कोटद्वार(चंद्रपाल सिंह चन्द)। रिखणीखाल क्षेत्र में गुलदार की सक्रियता के बाद थाना पुलिस ग्रामीणों को जागरूक करने में जुट गई है। पुलिस द्वारा एनाउंसमेंट व पंपलेट लगाकर ग्रामीणों को गुलदार के हमले से बचाव हेतु जागरूक किया जा रहा है।
गत सोमवार को रिखणीखाल क्षेत्रांर्गत ग्राम कोटा गुठेरता में रक्षाबन्धन के अवसर पर अपनी मां के साथ ननिहाल गए मासूम को घात लगाकर बैठा गुलदार घर के आंगन से उठा ले गया था। इस घटना के बाद क्षेत्र में ग्रामीणों में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है।
क्षेत्र में गुलदार के सक्रिय होने के बाद रिखणीखाल थानाध्यक्ष संतोष कुमार पैथवाल पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में लगातार गश्त कर ग्रामीणों को गुलदार से बचाव हेतु जागरूक कर रहे हैं। पुलिस टीम द्वारा महिलाओं से अपील करते हुए कहा जा रहा है कि खेतों में कार्य करते समय व घास काटते समय वह समूह बनाकर रहें ताकि गुलदार के हमले से बचा जा सके। पुलिस टीम द्वारा ग्रामीणों से कहा जा रहा है कि देर रात तक अनावश्यक रूप से घर से बाहर आवाजाही न करें। टीम द्वारा कस्बा देवियोंखाल, ढाबखाल और रिखणीखाल बाजार में भी गुलदार से बचाव हेतु पम्पलेट लगाकर ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है।