स्कूल से स्थानांतरित होने पर क्षेत्रवासियों द्वारा दी गई भावभीनी विदाई।

अभिषेक नेगी सवांददाता

पौड़ी व्यवहार ही आपका परिचय है किसी व्यक्ति द्वारा की गई अपने जीवन में सहायता व प्रेम भावनाओं से समाज में रहना यही बीता हुआ समय याद आता है। राजकीय इंटर कालेज बहेड़ाखाल में रहे हिंदी प्रवक्ता के अध्यापक अर्जुन सिंह राणा आज बहेडाखाल स्कूल से स्थानांतरित होने पर क्षेत्रवासियों द्वारा भावभीनी विदाई दी गई अध्यापक अर्जुन सिंह राणा का स्थानांतरण राजकीय इंटर कालेज घेराधार विकास खंड नरेन्द्रनगर टिहरी गढ़वाल में हुआ है, अर्जुन सिंह राणा 2011 में राइका बहेडाखाल में ज्वाइनिंग की थी और 14 वर्ष तक राजकीय सेवा के साथ साथ सामाजिक कार्यों में भी अपना योगदान देने में अग्रसर रहे हैं छात्रों को पढ़ाई के लिए राणा द्वारा जी तोड़ जान लगाने में काफी आगे रहे क्योंकि छात्रों का समय यदि बर्बाद हो जाए तो वह निराश नजर आते थे, उनका विद्यार्थियों के जीवन अहम योगदान रहा है।

बहेड़ाखाल क्षेत्र में भी वह लोगों के दिलों में छाए रहे उनके स्थानांतरण होने पर सैकड़ों की संख्या में विदाई समारोह कार्यक्रम में लोग उपस्थित रहे, हिंदी प्रवक्ता अर्जुन सिंह राणा किसी के सहयोग में भी हमेशा आगे रहे हैं वह निर्धन परिवार के बच्चों को पठन पाठन की सामग्री एवं जरूरतमंद सामग्री भी वितरण करते हैं दूर दूर से उनके सहपाठी मित्र भी उनके विदाई कार्यक्रम में शामिल हुए।

इस अवसर पर पूर्व प्रमुख मदन सिंह नयाल, पीटीए अध्यक्ष विमल कुमार, धर्म सिंह प्रवक्ता गणित राइका उज्यारी, पुष्कर सिंह चौहान अध्यापक राइका घिंडवाडा़, नरदेव सिंह गुसाईं राजकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय खांडा,अरविंद रावत प्राथमिक विद्यालय पैडुल, भारत सिंह गुसाईं, प्रधानाचार्य राइका बहेडाखाल रेखा बहुगुणा, अभिषेक नेगी, प्रवेंद्र सिंह नयाल सहित क्षेत्र के अनेक लोगों की मौजूदगी रही।

  • Related Posts

    कैबिनेट ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट प्रस्तावों पर दी मंजूरी

    मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आज बुधवार को हुई मंत्रिमंडल की बैठक के दौरान लगभग 33 प्रस्तावों पर सहमति बनी है। इस बैठक के दौरान बजट प्रस्तावों और…

    बीडीओ बहादराबाद एवं डीपीएम ग्रामोत्थान के द्वारा Ayooh नेचुरल ऑर्गेनाइजेशन का भ्रमण सम्पन्न

    हरिद्वार,  मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) श्रीमती आकांक्षा कोण्डे महोदया के निर्देशों के क्रम में, आज दिनांक 6 फरवरी 2025 को जिला परियोजना प्रबंधक (डीपीएम) श्री संजय सक्सेना – ग्रामोत्थान परियोजना…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *