*पौड़ी । एक देश एक चुनाव की भावनाओं को फलीभूत करते हुए एक राज्य पंचायत चुनाव उत्तराखंड में लागू किए जाने की कवायद शुरू हो चुकी है, बीते कुछ दिनों पहले त्रिस्तरीय प्रदेश संगठन के दायित्वधारियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ज्ञापन भेजा है, इसी क्रम में पौड़ी जिले के विकास खंड कल्जीखाल के प्रधान संगठन ने सहायक खंड विकास अधिकारी कल्जीखाल भीम सिंह के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन भेजा है, भेजे गए ज्ञापन में प्रधान संगठन ने उल्लेख किया है
कि उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव आगामी कुछ महीनों में प्रस्तावित है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पहल के बाद पूर्व राष्ट्रपति की अध्यक्षता में एक देश एक चुनाव पर कमेटी गठित की गई थी इस पहल पर उत्तराखंड के त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों ने इसका स्वागत किया है, संगठन ने कहा कि हम लम्बे समय से यह मांग करते आ रहे हैं कि एक राज्य एक पंचायत चुनाव उत्तराखंड में एक साथ होने चाहिए, कोरोना महामारी में दो वर्षों तक कार्यकाल ठप रहा है
यह भी पढें:अवैध संबंधों में आड़े आ रही थी पत्नी इसलिए मार डाला
कोई बजट तक नहीं आया है यहां तक कि पंचायतो की बैठक तक नहीं हो पाई है जिससे दो साल विकास कार्य प्रभावित रहे हैं, संगठन ने कहा कि यदि केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार आपस में समन्वय स्थापित नहीं करती है और निर्णय नहीं लेती है तो 01 जुलाई 2024 को 12 जनपदों के मुख्यालयों में त्रिस्तरीय पंचायत के 70 हजार प्रतिनिधि अपनी मांगों के लिए धरना प्रदर्शन एवं उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे जिसके लिए उत्तराखंड सरकार जिम्मेदार रहेगी, इस अवसर पर प्रधान संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष रमेश चंद्र शाह, उपाध्यक्ष विरेंद्र लाल प्रधान मिरचौडा, संयोजक मदन सिंह रावत प्रधान धारी, सचिव राकेश कुमार प्रधान थापला, एवं अन्य प्रधानगण ज्ञापन देने में उपस्थित रहे।