पौड़ी ग़ढवाल । नवरात्रि के पावन अवसर पर कोट ब्लॉक के अंतर्गत भुवनेश्वरी सिद्ध पीठ में तृतीय दिवस में गत दिवसों की भांति दैनिक पूजन पाठ आदि के साथ-साथ सुंदर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति हुई जिसमें नवदुर्गा कीर्तन मंडली घुरदौडी, डांडा पानी, शिवशक्ति मंडली पौडी, आदि टीमों ने सभी को अपने भजनो ये सभी को आकर्षित किया पूरा परिसर मां के जयकारों से गूंजता रहा धूंयेल के बाद सभी भक्तों ने आचार्य हरीश ममगाईं जी के मुखारविंद से राम कथा का रसास्वाद किया तत्पश्चात आरती प्रसाद वितरण ।
आचार्य नवीन ममगाईं ने सभी कार्यक्रमों का संचालन किया और जानकारी देते हुए बताया कि प्रतिदिन यहां पर भजन प्रतियोगिता में विभिन्न मंडलीयां प्रतिभा कर रहे हैं साथ ही विद्यालयों की भी प्रस्तुति दी जाएगी इस अवसर पर प्रबंधन समिति के अध्यक्ष दिगंबर जुयाल सलाहकार अनसु़या प्रसाद सुंदरियाल उपाध्यक्ष दिनेश जुयाल व सभी भक्तगण उपस्थित रहे समिति के द्वारा प्रतिदिन यहां पर विशाल भंडारा भी आयोजित किया जा रहा है मंदिर समिति सभी आगंतुकों का अभिनंदन करती है
Leave a Reply