pauri gharhwal news महेन्द्र सिह राणा ने द्वारीखाल में सांसद प्रत्याशी अनिल बलूनी का किया भब्य स्वागत

द्वारीखाल ।
आज सांसद प्रत्याशी अनिल बलूनी के क्षेत्र भ्रमण कार्यक्रम के दौरान द्वारीखाल पहुॅचने पर प्रमुख द्वारीखाल महेन्द्र सिह राणा एवं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओ ने ढोल दमाऊ बाद्य यंत्रों के साथ फूल मालाओं से बलूनी का भब्य स्वागत किया, महिलाओं द्वारा संासद प्रत्यासी पर पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत कर जीत के प्रति आश्वस्त किया।

 

अपने सम्बोधन में सांसद प्रत्याशी अनिल बलूनी ने कहा कि मैं गढवाल की जनता के प्रति पूर्ण रूप से समर्पित हॅू मुझे आप लोंगो के सहयोग एवं आर्शीवाद की आवश्यकता है आप अपना अमूल्य समर्थन देकर तीसरी बार मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाकर देश की प्रगति में सहयोग करें।

प्रमुख महेन्द्र सिह राणा ने अपने सम्बोधन में कहा कि आज द्वारीखाल की सम्मानित क्षेत्रीय जनता, भारतीय जनता पार्टी के कार्यो से बहुत प्रभावित है इसलिए पूरा द्वारीखाल मण्डल भाजपा मय हो गया है

pauri gharhwal

मेरा सभी से अनुरोध है कि 19 तारीख को कमल के फूल का बटन दबाकर सांसद प्रत्याशी अनिल बलूनी को भारी मतों से बिजयी बनाकर मोदी जी के हाथों को मजबूत कर उन्हें तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाएं। मैं सभी भारतीय जनता पार्टी के समस्त पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं का दिल से धन्यवाद ज्ञापित करता हॅू।

सांसद प्रत्याशी अनिल बलूनी, विधायक यमकेश्वर रेनू बिष्ट, प्रमुख द्वारीखाल महेन्द्र सिह राणा की अगुवाई में द्वारीखाल में रोड शो का आयोजन किया गया जिसमें बडी संख्या में मातृ शक्ति युवा शक्ति तथा कार्यकर्ताओं ने सम्मलित होकर नारे लगाकर वातावरण को भाजपा मय कर दिया

इस अवसर पर लोक सभा प्रभारी हेमन्त द्विवेदी, विधानसभा यमकेश्वर प्रभारी नीरज पंथरी, जिलाध्यक्ष कोटद्वार बीरेन्द्र सिह रावत, मण्डल अध्यक्ष सुखपाल नेगी, जिला युवा मोर्चा अध्यक्ष शान्तनू रावत, जिला महामंत्री शुभम रावत, जिला महामंत्री हेमन्त गौड, पूर्व नगर पालिका अध्यक्षा भावना चौहान, प्रदेश पदाधिकारी ऋषि कण्डवाल, बृजमोहन उनियाल, वीरेंद्र सिंह, विजय लखेडा, बीरेन्द्र रावत पोगठा, शकुन्तला रावत, रेनू उनियाल, पुष्पा रावत, संजीता देवी, पूर्व सांसद प्रतिनिधि मनोज रावत, तथा विभिन्न ग्राम पंचायतों आये क्षेत्र पंचायत सदस्य, प्रधान ग्राम पंचायत सदस्य, भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी कार्यकर्ता बडी संख्या में मातृ शक्ति उपस्थित रही।

  • Rekha Negi

    Related Posts

    भैरव अष्टमी के उपलक्ष में जूना अखाड़ा भैरव मंदिर हरिद्वार में होगा श्री आंनद भैरव जी महाराज का रूद्राभिषेक,,,

    श्री पंचदस नाम जूना भैरव अखाड़ा अखाड़ा हरिद्वार मायापुरी के अंतर्गत स्थित प्राचीन सिद्ध पीठ श्री आनंद भैरव मंदिर के मध्य आज 23 नवंबर 2024 को श्री काल भैरव अष्टमी…

    हंटर हाउस पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ-साथ वन्यजीव संरक्षण के लिए भी महत्वपूर्ण : जिलाधिकारी

    जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने  जिला मुख्यालय पौड़ी के निकट नवनिर्मित हंटर हाउस का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने पर्यटन, वन, शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ-साथ प्रसिद्ध शिकारी…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *