
रिपोर्ट – अरुण पंत,पाबौ/पैठाणी/थलीसैंण
पौड़ी ।भाजपा के गढ़वाल लोकसभा प्रत्यशी अनिल बलूनी के समर्थन में डॉ धन सिंह रावत मे
ने पैठाणी तरपालीसैणं समेत पाबौ रोड शो किया। इससे पहले डॉ धन सिंह रावत ने शुक्रवार को चौथान पट्टी में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया था रोड़ शो में मण्डल अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह भण्डारी ने कार्यकर्ता की बैठक कर रैली को सफल बनाने के लिए रोड़ मेप बनाया जिस में कार्यकताओं को दिशा निर्देश दिए और डॉ धन सिंह रावत के श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र में किये विकास कार्यों को जनजन तक पहुचाने के लिए प्रेरित किया
यह भी पढें:uttarkashi news नागवंशी राजाओं की राजधानी बाड़ाहाट उत्तरकाशी का इतिहास
जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा लोकसभा प्रत्याशी अनिल बलूनी ने अपने समर्थकों से अधिकाधिक संख्या में मतदान करने की अपील की साथ ही उन्होंने कहा की मैं पौड़ी लोकसभा में विकास के लिए अपना शत् प्रतिशत योगदान दूंगा उन्होंने पौड़ी की जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने का वादा भी किया
इस दौरान कार्यक्रम में उनके साथ जिला पंचायत अध्यक्ष शांति देवी लोकसभा प्रभारी पुष्कर काला नरेन्द्र सिंह कुट्टी व पैठाणी मंडल अध्यक्ष आनंद सिंह वीरेंद्र सिंह नेगी नरेंद्र सिंह भंडारी गेंदा लाल राजेन्द्र टम्टा महिला मण्डल अध्यक्ष अंजली देवी,महामंत्री हरेन्द्र कोहली,विमल नेगी,संजय नौटियाल,त्रिलोक सिंह,दिनेश रावत,सुरेन्द्र नौटियाल, घनश्याम सिंह,कुलवीर सिंह,डॉ नरेन्द्र रावत, शोशल मीडिया प्रभारी अरुण पंत नवीन गुसाईं शिवचरण नौडियाल भरत सिंह,बलवीर सिंह,रमेश भण्डारी, गंगा सिंह,आशुतोष पोखरियाल, जगमोहन सिंह,भाजपा के समस्त कार्यकताओं सहित मौजूद रहे।