देश के यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी जी के निर्देशानुसार पूरे देश मे मन्दिरों की स्वच्छता के साथ रामजन्मोत्सव की तैयारियों को लेकर पूरे विश्व मे अद्वितीय उत्साह है जिस क्रम मे सितोन्स्यूं पट्टी जिस धरती से मां सीता का विशेष सम्बन्ध रहा
ऐसी पावन धरती में चन्द्रकूट पर विद्यामान भुवनेश्वरी सिद्धपीठ मैं भी ब्रिगेडियर विद्याधर जुयाल संस्कृत विद्यालय के छात्रों द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया तत्पश्चात प्रधानाचार्य अनसुया प्रसाद सुन्दरियाल व नवीन जुयाल जी ने सभी छात्रों को राम मन्दिर के इतिहास व उनके चरित्र से अवगत करया अवगत कराया
यह भी पढें:उत्तरकाशी में राम मंदिर में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में भव्य कार्यक्रम
उसके बाद आचार्य नवीन ममगाँई जी के साथ सभी छात्रों ने राम जी के विभिन्न भजनों के साथ राम नाम संकीर्तन किया ।इस अवसर पर अन्य आचार्य कमलदीप , ईशान, ऩीरज, आशीष, अंकित व सभी छात्र सम्मलित रहे।