
पौड़ी ग़ढवाल (चंद्रपाल सिंह चन्द)। प्रदेश के उच्च शिक्षा, स्वास्थ्य मंत्री व श्रीनगर विधायक डॉ. धन सिंह रावत ने अपनी विधान सभा के अंतर्गत राठ क्षेत्र में करोडों रुपये की विभिन्न विकास कार्यों के लोकार्पण व शिलान्यास किऐ। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री डॉ. रावत ने कहा कि विकास कार्यों में कोई कमी नहीं की जाएगी तथा सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाना उनकी सरकार की प्राथमिकता है।
कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने अपने भ्रमण कार्यक्रम के तहत अपनी विधानसभा के तहत ग्राम चुठाणी में पीएम श्री राजकीय प्राथमिक विद्यालय के मरम्मत कार्यों का शिलान्यास व जल जीवन मिशन के अंतर्गत ग्राम चुठाणी में पेयजल योजना का लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने व्यावसायिक महाविद्यालय पैठाणी के प्रवेश द्वार एवं सुरक्षा दीवार का भी लोकार्पण कर क्षेत्र में बहुउद्देशीय भवन का शिलान्यास भी किया।
डॉ. धन सिंह रावत ने पैठाणी -खण्ड तथा पैठाणी -बडेथ मोटर मार्ग के नवीनीकरण कार्यों का शिलान्यास करने के उपरांत आज पैठाणी में बहुउद्देशीय पार्किंग का लोकार्पण भी किया। इसके पश्चात योजनाओं के क्रम में राजकीय इंटर कॉलेज चाकीसैंण के भवन के मरम्मत कार्य एवं सौंदर्यीकरण व ग्वीठगांव में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत ग्वीठगांव -नौगांव -ईड़ा मोटरमार्ग का लोकार्पण किया। इसके पश्चात कैबिनेट मंत्री डॉ. रावत द्वारा ग्वीठ गांव में जूनियर हाईस्कूल विद्यालय भवन का शिलान्यास कर पैठाणी मंडल के त्रिपालीसैंण में उज्जवला योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को गैस वितरण की गई।
इस मौके पर डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि क्षेत्र में लगातार विकास कार्य हो रहे हैं। जिनका लाभ आम जनमानस को मिल रहा है। विकास कार्यों को देखते हुए बड़ी संख्या में आम जनमानस उनके साथ जुड़ रहा है तथा क्षेत्र के समस्त ग्रामीण अब विकास की परिभाषा समझ रहे हैं।
यह भी पढ़ें:haridwar news उत्तराखंड की समस्याओं का समाधान करेगी शिवसेना कैप्टन अभिजीत
इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष पैठाणी आनंद रावत, पूर्व मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह रावत, मनवर सिंह रावत, राज्य सहकारी संघ के पूर्व अध्यक्ष मातवर सिंह रावत, पूर्व अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक नरेंद्र सिंह रावत (कुट्टी भाई), पूर्व उपाध्यक्ष गढ़वाल मंडल विकास निगम राजेंद्र सिंह रौथाण सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि व ग्रामीण उपस्थित रहे।