रंगा-रंग सास्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ समापन हुआ सात दिवसीय विशेष शिविर, “मेरो ज्यू बनू चा आज …….., की शानदार ने मचाया धमाल
पैठानी ! राठ महाविद्यालय पैठानी पौड़ी गढ़वाल का राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) का सात दिवसीय विशेष शिविर (रात/दिन) बाल निकेतन जूनियर हाई स्कूल मिलई चिपलघाट विकासखण्ड पाबौ मे रंगा रंग सास्कृतिक प्रस्तुतियों के समाप्त हो गया,
कार्यक्रम की अध्यक्ष विद्यालय के प्रधानाध्यपाक श्री देवेंद्र ढोंधियाल ने की, अपने उद्बोधन मे उन्होंने कहा कि व्यकित के व्यकित्व का विकास घर से बाहर जाने से ही होतीं है, अपने वक्तव्य मे उन्होंने कहा की अनुशासन ही वह कड़ी है, जो व्यक्ति मजबुत बनाती, कार्यक्रम मे शिक्षिका प्रवीण खान ने कहा की जीवन मे हर काम एकता के साथ किया जाना चाहिए, तभी सफलता मिलती है! कार्यक्रम को महाविद्यालय के शिक्षक डा0 मनजीत भंडारी, डा0 राम सिंह नेगी, राजकुमार पाल तथा डा0 राजीव दुबे ने भी सम्बोधित किया, अपने उद्बोधन मे सभी वक्ताओ ने कहा की जीवन मे निरंतरता, परिश्रम व धैर्य की जरूरत पड़ती है
यह भी पढें:पौड़ी गढ़वाल लोकसभा क्षेत्र से वर्तमान सांसद तीरथ सिंह रावत बने हुए हैं जनता की पहली पसंद….
बाद मे अतिथियो द्वारा शिविराथी छात्र/छात्राओ को पुरुस्कत किया गया, सर्वश्रेष्ठ शिविर शिविरार्थि (छात्रा) के लिय अंजली, व छात्र कुलदीप नेगी का चयन किया गया, जबकि सांस्कृतिक पक्ष मे रश्मि भंडारी, रचना, करिश्मा, काजल, दिवाकर, प्रवीण सिंह, भारती गोदियाल आदि को सम्मानित किया गया,
इस दौरान स्वय सेवी छात्र-छात्राओ के अलावा बड़ी संख्या मे क्षेत्रीय जनता, प्रतिनिधि व आसपास शिक्षा संस्थानों के शिक्षक- शिक्षिकाएं व छात्र- छा त्रा मौजूद रही, कार्यक्रम देर शाम 4:00 बजे तक चलता रहा, इस दौरान छात्र/ छात्राएँ काफि भावुक भी दिखी,
कार्यक्रम के अंत मे कार्यक्रम अधिकारी (एन एस एस) डा0 देवकृष्ण थपलियाल सभी विद्या लय के स्टाफ व क्षेत्रीय जनता का सहयोग के लिए आभा र व धन्यवाद ज्ञापित किया!