माँ आदि शक्ति भुवनेश्वरी सांगुड़ा का आयोजित गेंद मेला में गेंद पर लंगूर ने किया कब्जा

महिला रस्सा कस्सी प्रतियोगिता में मनियारस्यूं पट्टी ने लंगूर पट्टी को हराकर ट्रॉफी अपने नाम की विजेताओं को मुख्यतिथियों के द्वारा ट्रॉफी प्रदान की गई।

पौडी गढ़वाल
पौड़ी जिले के सतपुली के नजदीक विकास खंड कल्जीखाल बिलखेत स्थित मकर सक्रांति पर्व आयोजित इतिहासिक पौराणिक गेंद मेला का शुभारंभ मुख्यातिथि तौर पर पौड़ी विधायक राजकुमार पोरी,विशिष्ठ अतिथि समाजसेवी एवं वरिष्ठ अधिवक्ता दिल्ली उच्च न्यायालय संजय शर्मा दरमोडा ब्लॉक प्रमुख कल्जीखाल बीना राणा ने किया गेंद को अपने अपने पाले में करने लिए संगुड़ा सैण पर देर तक संघर्ष चला रहा आखिर गेंद लंगूर पट्टी अपने पाले में करने में सफल रही और लंगूर को विजेता घोषित कर दिया गया वही महिला रस्सा कसी प्रतियोगिता में मनियारस्यूं और लंगूर पट्टी के बीच जोर आजमाइश चलती रही

pauri gharhwal

आखिर मनियारस्यूं पट्टी विजेता बनी इससे पहले लोक गायक जीतेंद्र चौहान शिवानी घिंडियाल एवं उनकी टीम ने मंदिर परिसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों में श्रीगणेश भगवान की स्तुति से लेकर मां भुवनेश्वरी की डोली यात्रा आदि भजनों की प्रस्तुतियां दी एवं स्थानीय लोक गायक जीतू पहाड़ी एवं हेमंत बिष्ट व स्थानीय ग्रामीण महिला मंगल दलों ने भी थाड़िया चौंफला आदि कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दीं

 

सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख कल्जीखाल श्रीमती बीना राणा एवं द्वारीखाल प्रमुख महेन्द्र सिंह राणा, जिला पंचायत सदस्य गढ़कोट संजय डबराल ने किया ब्लॉक प्रमुख कल्जीखाल बीना राणा द्वारा प्रमुख निधि से मंदिर परिसर में भव्य मंच का निमार्ण करवाया गया जिसका इस मौके पर लोकार्पण भी किया गया साथ ही जिला पंचायत सदस्य गढ़कोट संजय डबराल द्वारा मंच के पास ही एक सुलभ शौचालय का निर्माण करवाया जिसका इस मौके पर उद्धघाटन किया गया सांस्कृतिक कार्यक्रम में लोकप्रिय हास्य कलाकार संदीप चिलबट ने भी उपस्थित दर्शकों को अपने चिरपरिचित नेपाली दाजू के भेष में हंसा हंसा कर लौट पॉट कर दिया

यह भी पढ़े:हरिद्वार विधानसभा रानीपुर में हुआ देवेंद्र प्रजापति का भव्य स्वागत

 

मेले के दौरान पलायन एक चिंतन के संयोजक रतन असवाल ने अपनी स्वर्गीय माता-पिता की स्मृति में प्रसाद के रूप में विशाल खिचड़ी का भंडारा आयोजिन किया गेंद मंदिर समिति के अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह नेगी सांस्कृतिक कार्यक्रम मुख्य आयोजक दिग्मोहन नेगी एवं समस्त मां भुवनेश्वरी गेंद मेला समिति एवं आदिशक्ति माँ भुवनेश्वरी मंदिर मे दीप प्रज्वलन के साथ माँ भुवनेश्वरी देवी का प्रधान सेवक नागेंद्र मोहन शैलवाल के अतिथियों का माँ भुवनेश्वरी देवी के भक्तो का माँ भुवनेश्वरी मंदिर परिसर मे स्वागत अभिनन्दन किया गेंद मेला आयोजन समिति के ओर से मां भुवनेश्वरी मंदिर का सुंदर छाया चित्र के रूप में स्मृति चिन्ह एवं अंग वस्त्र से सम्मानित किया

pauri gharhwal

इस सफल आयोजन के लिए सभी अतिथियो गणों ने समिति के पदाधिकारियों एवम सदस्यों को सफल आयोजन हेतु शुभकामनाएं आभार व्यक्त किया इस अवसर पर मां भुवनेश्वरी मंदिर के पीठाधीश गणेश प्रसाद सैलवाल संरक्षक विद्यादत नैथानी,अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह नेगी, उपाध्यक्ष गौरव पसबोला, सचिव गिरीश चंद्र नैथानी,कोषाध्यक्ष प्रकाश चंद्र काला, आर पी नैथानी,खंड विकास अधिकारी गंगा प्रसाद लखेड़ा कल्जीखाल एवं उनके समस्त अधिकारीगण विभिन्न विभागों के स्टॉल लगाकर कर मंदिर प्रांगण में मौजूद थे।

pauri gharhwal

जिला पंचायत सदस्य आरती देवी जिला पंचायत सदस्य कुलभूषण सिंह पूर्व डीसीबी निर्देशक नरेन्द्र नेगी सतपुली पूर्व प्रधान जगदंबा प्रसाद डंगवाल एवं सतपुली के प्रमुख उद्योगपति एवं ठाकुर सुंदर सिंह चौहान वृद्ध आश्रम के संस्थापक सुंदर सिंह चौहान मां भुवनेश्वरी मिशन के सचिव सोम नैथानी गेंद लाने वाले अर्जुन सिंह रावत आदि भी उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन गौतम सिंह ने किया

  • Related Posts

    hope workers आशा कार्यकत्रियों के सम्मान में उत्तरकाशी स्वास्थ्य विभाग ने आयोजित किया जिला स्तरीय आशा सम्मेलन

    hope workers स्वास्थ्य विभाग, उत्तरकाशी द्वारा जनपद के आकांक्षी ब्लॉक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोरी में जिला स्तरीय आशा सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में वर्ष 2024-25 के…

    honey removal मुख्यमंत्री आवास पर शहद निष्कासन में निकला 57 किलोग्राम शहद

    honey removal मुख्यमंत्री आवास परिसर में मंगलवार को शहद निष्कासन कार्य किया गया। पहले चरण में 57 किलोग्राम शहद निकाला किया गया। इस बार लगभग 200 किलोग्राम तक शहद के…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *