
पौड़ी गढ़वाल । थाना पुलिस ने अटल उत्कृष्ट प्राथमिक विद्यालय बिलखेत में स्कूली छात्र-छात्राओं को नशे के दुष्प्रभाव और सोशल मीडिया से संबंधित अपराधों से बचाव की जानकारी दी गई।
आपका और पुलिस का सामूहिक प्रयास की थीम पर थाना सतपुली पुलिस टीम ने छात्र-छात्राओं और शिक्षकों को नशे के दुष्प्रभाव, बाल, महिला और साइबर अपराधों के संबंध में जानकारी दी। साथ ही 112, साइबर हेल्पलाइन 1930 और उत्तराखंड पुलिस एप आदि के बारे में बताया। पुलिस टीम में महिला उपनिरीक्षक प्रियंका नेगी, दीपशिखा तोमर आदि रहे।