pauri gharhwal news देश भर में साइबर ठगी का पर्याय बने नाइजीरियन गैंग का इनामी अपराधी फंसा पौड़ी पुलिस के चंगुल में
पौडी। पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए साइबर ठगी का पर्याय बने नाइजीरियन गैंग का इनामी अपराधी को गिरफ्तार करते हुए लाखों की धोखाधड़ी का पर्दाफाश किया।
मिली जानकारी के अनुसार रघुवीर सिहं नेगी, निवासी खूनीबड़ कोटद्वार, जनपद पौड़ी गढ़वाल ने कोतवाली कोटद्वार पर शिकायती प्रार्थना पत्र दिया कि वादी के साथ किशोर रामराज नामक महिला ने मैट्रिमोनियल साइट पर फेक आईडी बनाकर शादी का झांसा देकर विदेशी करेंसी को इंडियन कंरेसी में बदलने के नाम पर 03 लाख 30 हजार रुपये की धोखाधड़ी की है। शिकायती प्रार्थना पत्र के आधार पर कोतवाली कोटद्वार में मुकदमा अनुश्री किशोर रामराज पंजीकृत किया गया। दौराने विवेचना अभियोग में नाइजीरियन सहित 04 अभियुक्तगणों को पूर्व में दिनांक 08.01.2024 गिरफ्तार किया जा चुका है। जिसमें अभियुक्त अजय पुत्र कृष्ण सिंह निवासी ग्राम दमोदरपुर सराय थाना बदानी जिला गया बिहार हाल- पता ग्राम जसोला गली न0-4 चौहान मौहल्ला,थाना सरिता बिहार,दिल्ली फरार चल रहा था। अभियुक्त अजय शातिर किस्म का होने के कारण गिरफ्तारी से बचने हेतु लगातार अपने ठिकाने बदल रहा था।
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी ने फरार अभियुक्त अजय की गिरफ्तारी पर 25,00/- रुपये का ईनाम घोषित किया गया था तथा फरार अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किया गया था।
यह भी पढें:lekh देर तक सोने वाले हो जाएं सावधान ! सुधार लें आदत वरना भुगतना पड़ेगा अंजाम
जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार श्रीमती जया बलोनी के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी कोटद्वार विभव सैनी के पर्यवेक्षण, प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार मनिभूषण श्रीवास्तव के नेतृत्व में थाना कोटद्वार एवं सी.आई.यू की संयुक्त टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा कुशल सुरागरसी पतारसी एवं अथक प्रयास से अभियोग उपरोक्त में संलिप्त वांछित/ईनामी अभियुक्त अजय को जसोला दिल्ली से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेशकर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।