pauri gharhwal news पौड़ी टीम और असवालस्यूं 11 के बीच खेला गया मैच जिसमें असवालस्यूं 11, टीम विजेता रही

अभिषेक नेगी सवांददाता

पौडी गढ़वाल । कल्जीखाल के अन्तर्गत ग्राम दिऊसा में चल रहे दिऊसा प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला का शुभारंभ राष्ट्रगान के साथ क्रिकेट प्रेमियों द्वारा किया गया। टास असवालस्यूं 11 ने जीता, असवालस्यूं 11 ने कुल 157 रनों की पारी खेली, पौड़ी टीम ने कुल 152 रनों सिमट गई, 5 रनों से पौड़ी टीम को पराजित होना पड़ा, मैच 15 ओवरों का खेला गया, जिसमें असवालस्यूं 11, टीम विजेता रही।फाइनल मुकाबला पौड़ी टीम और असवालस्यूं 11 के बीच खेला गया जिसमें असवालस्यूं 11, टीम विजेता रही। फाइनल मुकाबले में जीत हासिल करने वाली विजेता टीम को ट्राफी एवं 31 हजार की नगद राशि दी गई एवं फाइनल उपविजेता टीम को 11 हजार एवं ट्राफी वितरण की गई, यहां तक कि सेमीफाइनल मुकाबले में उपविजेता टीमों को भी ट्राफी वितरण की गई, सेमीफाइनल मैच में उपविजेता टीम डांगी एवं दिऊसा को ट्राफी खिताब वितरण किया गया।

फाइनल मैच के मैन ऑफ द सीरीज पौड़ी टीम के आशीष सिंह को दी गई। दिऊसा प्रीमियर लीग फाइनल मैच के मुख्य अतिथि अर्जुन पटवाल कनिष्ठ उपप्रमुख, विशिष्ट अतिथि राकेश कुमार प्रधान ग्राम थापला, अतिविशिष्ट अतिथि नवीन कुमार प्रधान प्रतिनिधि धौडा, प्रदीप थपलियाल, क्षेत्र पंचायत सदस्य महेश चन्द्र शाह, प्रधान संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष एवं प्रधान दिऊसा रमेश चंद्र शाह, प्रधान बड़कोट नवीन कुमार, अभिषेक नेगी पूर्व मंडल उपाध्यक्ष भाजयुमो कल्जीखाल,सहित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कनिष्ठ उपप्रमुख अर्जुन पटवाल ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से खेल प्रेमियों को और अच्छे से खेल प्रतिभाओं को निखारने का काम करते हैं और युवा क्षेत्र में आगे बढ़ने का मौका मिलता है

pauri gharhwal

उन्होंने इस मौके पर आयोजन समिति की सराहना करते हुए समिति की उज्जवल भविष्य की कामना की एवं शुभकामनाएं दी। आयोजनकर्ता एवं प्रधान दिऊसा रमेश चंद्र शाह ने कहा कि हमने इस क्षेत्र में क्रिकेट प्रतियोगिता के माध्यम से युवाओं को जोड़ने एवं खेल प्रतिभाओं को निरंतरता बनाए रखने की अपेक्षा की साथ इस क्षेत्र में युवाओं को खेल के माध्यम से आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा, कहा कि आयोजन में किसी प्रकार की कमी एवं व्यवस्थित रूप से ना होने पर सभी सम्मानित क्रिकेट प्रेमियों को आश्वासत‌ किया कि आगामी वर्ष में कार्यक्रम को और भव्य आयोजन के साथ कराया जाएगा।

यह भी पढ़े:pauri gharhwal news अनुशासन” जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा : नवीन पुरोहित

pauri gharhwal

अन्य क्षेत्रवासियों सहित जसवीर सिंह रावत ,धनवीर सिंह,कमलेश सिंह,विमल कुमार, भीम सिंह ,ऋषि बल्लभ थपलियाल ,पंकज रावत ,उप प्रधान नरेंद्र सिंह नेगी, ,अमित नेगी अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओं की मौजूदगी रही। कार्यक्रम का संचालन आयोजनकर्ता रमेश चंद्र शाह द्वारा किया गया, उन्होंने ने इस कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए सभी को शुभकामनाएं दी।

  • Related Posts

    काफिला रोक, सेना के जवानों के बीच पहुंचे मुख्यमंत्री धामी

    आरएसएस मुख्यालय से लौटते समय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने गढ़ीकैंट देहरादून में काफिला रुकवाया। इस दौरान मुख्यमंत्री, गढ़ीकैंट परिसर की सुरक्षा में तैनात सैनिकों के बीच पहुंचे, उन्होंने…

    cm holi milan karyakram सीएम आवास में उत्तराखंड की सांस्कृतिक समृद्धि और एकता के हुए दर्शन, होली मिलन कार्यक्रम में जुटे प्रदेश भर के लोक कलाकार

    cm holi milan karyakram सीएम आवास में उत्तराखंड की सांस्कृतिक समृद्धि और एकता के हुए दर्शन, होली मिलन कार्यक्रम में जुटे प्रदेश भर के लोक कलाकार – KALAM KI PAHAL

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *