pauri gharhwal
उत्‍तराखण्‍ड न्यूज़ पौड़ी गढ़वाल

pauri gharhwal news अनुशासन” जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा : नवीन पुरोहित

राठ महाविद्यालय पैठानी पौड़ी गढ़वाल के “राष्ट्रीय सेवा योजना” इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर का उदघाटन समारोह बाल निकेतन जूनियर हाई स्कूल मिलाई चिपलघाट मे हुआ सम्पन्न।

पौड़ी गढ़वाल  पैठानी । राठ महाविद्यालय पैठानी पौड़ी गढ़वाल के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई, के सात दिवसीय विशेष शिविर का उद्घाटन रंगारंग संस्कृतिक कार्यक्रमो के साथ सम्पन्न हो गया ,

pauri gharhwal
कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे विद्यालय की प्रवधक श्रीमती सुशीला रावत ने कहा की परिश्रम से ही सफलता संभव है, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में उप स्थित रहे चौकी प्रभारी पाबो श्री नवीन पुरोहित ने कहा की आज के सूचना प्रौद्योगिकी के युग मे साईबार क्राईम की घटनायें लगतार बढ़ रही है

इसलिए उससे बचने के लिये जागरूकता बहुत जरूरी है, उन्होंने कई ऐसी बातो और घटनाओ का भी जिक्र किया जिससे अपराधी सीधे जन सामान्य तक पहुंचता है, एस0 आई अरविंद कुमार विश्नोई ने कहा की पुलिस का जनता के सहयोग से बड़े से बड़े काम कर सकती है, उन्होंने पुलिस और जनता मे बेहतर सामनजस्य बनाने की बात कही, महाविद्यालय के डा0 वीरेन्द्र चंद ने कहा कि यह महत्वपुर्ण अवसर स्वयम सेवी को कुछ सिखने का, शिविर का लाभ लें। सामाजिक कार्यकर्ता श्री चैत सिंह रावत ने कहा की पढ़ाई के साथ साथ सामजिकता भी जरूरी है।

pauri gharhwal

पौड़ी गढ़वाल
कार्य क्रम मे स्वय सेवियो द्वारा अनेक रंगा रंग संस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई।
कार्यक्रम मे श्री कैलाश पोखरियाल श्री चैत सिंह रावत,देवेंद्र प्रसाद श्री शुभं कोहली, श्री विजय सिंह नेगी बी डी शर्मा,आनंद सिंह, कुलदीप सिंह, तथा स्वयम सेवी छात्र/छात्राएं ग्रामीन बड़ी सांख्य मे मौजुद रहे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *