रिपोर्ट- जगमोहन डांगी
पौड़ी गढ़वाल
मनियारस्यूं पट्टी के डांगी गांव में गत 15 फरवरी से 22 फरवरी तक चल रही दिव्य श्रीमद् भागवत अमृत कथा ज्ञान यज्ञ का आज निर्विघ्न सम्पन्न हो गया सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा पुराण डांगी गांव की श्रीमती सुशीला देवी बिष्ट द्वारा अपने पति स्वर्गीय बिरेन्द्र सिंह बिष्ट एवं अपने सभी पित्रों की मोक्ष के लिए किया गया
कथा वाचक आचार्य धंनजय भगवत जी महाराज ने सात दिवसीय कथा श्रवण करने वाले श्रोताओं को सात दिवसीय भगवान श्री कृष्ण की बाल लीला से लेकर युवा अवस्था तक सभी लीलाओं का वर्णन विस्तार पूर्वक स्रोताओ को श्रवण करवाया श्रीमद् भगवत कथा में श्रवण करने भारी संख्या में आस -आस गांवों के महिलाए एवं पुरुष युवा वर्ग सभी नियमित पहुंच रहे थे।
और निरंतर व्यास जी के मुख बिंदु से ध्यान पूर्वक कथा का श्रवण कर रहे थे। कथा के साथ – साथ आध्यात्मिक ज्ञान भी अर्जित कर रहे हैं। कथा वाचक धंनजय भगवत महाराज ने बताया की डांगी गांव में आयोजित सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा पुराण का पता नही चला कब सात दिन निकल गए क्योंकि कथा श्रवण करने वाले सभी माता बहिनें इत्मीनान से ध्यान पूर्वक कथा श्रवण के करने के साथ सांध्य काल में कीर्तन भजन में खूब परांगत दिखे भजन कीर्तन में आचार्य जनों के सात खूब सांगद दे रहे थे।
यह भी पढें:उत्तराखण्डी लोक-संगीत को विश्व पटल पर इक नई पहचान दिलाने वाला गीतः गुलाबी शरारा
कथा वाचक धंनजय भगवत जी महाराज ने बताया की श्रीमद् भगवत कथा आयोजन के मुख्य यजमान श्रीमती सुशीला देवी के बारे में बताते हुए कहा की माता जी एक सामान्य परिवार की महिला होने के वावजूद इतना बड़ा धार्मिक अनुष्ठान आयोजन का संकल्प लिया और आज धार्मिक अनुष्ठान को सार्थक भी कर दिखाया है धन्य है।
यैसी माता जो अन्य माताओं के लिए एक प्रेणास्रोत है। उनके सहयोग में उनके पुत्र मनोज बिष्ट,विनोद बिष्ट,प्रमोद बिष्ट, योगेश बिष्ट, पुत्री श्रीमती प्रमिला देवी पुत्री का पति देवेन्द्र सिंह लिंगवाल का उनको भरपूर सहयोग मिला कथा श्रवण करने वाले नियमित श्रोताओं में समाजसेवी श्री आर पी नैथानी, डॉ गिरीश चंद्र नैथानी, सेवानिवृत्ति प्रधान अध्यापक सुरेश चंद्र नैथानी, धर्मेंद्र नेगी, महिला मंगल दल अध्यक्ष घंडियाल श्रीमती गायत्री देवी पटवाल,महिला मंगल दल अध्यक्ष थनुल श्रीमती बसंती देवी,महिला मंगल दल अध्यक्ष डांगी श्रीमती नीतू लिंगवाल, कुल पुरोहित पंडित सुशील कुकरेती सहित अन्य गणमान्य पंडित गण मौजूद रहे