pauri gharhwal
उत्‍तराखण्‍ड

प्रमुख कल्जीखाल बीना राणा ने अगरोड़ा पशु प्रदर्शनी कार्यकम्र में मुख्य अतिथि के रुप में किया प्रतिभाग 

विकास खण्ड कल्जीखाल के अन्तर्गत ग्राम पंचायत अगरोड़ा के नाख्यात तोक में पशुपालन विभाग द्वारा अयोजित कार्यक्रम में प्रमुख बीना राणा ने मुख्य अतिथि के रुप में पशु प्रदर्शनी कार्यक्रम का शुभारम्भ किया । आज अगरोड़ा पहॅुचनें पर जनप्रतिनिधियों, महिला मंगल दलों एवं स्थानीय ग्रामीणों ने बीना राणा का ढोल दमाऊ एवं फूल मालाओं से हार्दिक अभिनन्दन एवं स्वागत किया ।

 

कार्यक्रम में पशु चिकित्साधिकारी कल्जीखाल द्वारा पशु प्रदर्शनी कार्यक्रम एवं विभागीय योजनाओं की जानकारी दी। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये प्रमुख बीना राणा ने कहा कि पशुपालन विभाग द्वारा यह एक अच्छा प्रशसनीय कार्यक्रम किया गया है। इससे हमारे पशु पालक भाईयों एवं बहनों की पशुपालन के प्रति रुचि बढेगी।

साथ ही यदि हम उच्च नस्ल के जानवर पालते है तो हमारी आय में वृद्वि होगी। हमारी लोकप्रिय सरकार द्वारा पशुपालकों के लिए बहुत सारी योजनायें संचालित की जा रही है। लेकिन हम उन योजनाओं का लाभ नहीं लेते है। जैसे अभी चिकित्साधिकारी बता रहे थे कई योजना सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित की जा रही है। आप उन योजनाओं का लाभ लें।

यह भी पढें:उत्तराखण्डी लोक-संगीत को विश्व पटल पर इक नई पहचान दिलाने वाला गीतः गुलाबी शरारा

pauri gharhwal

आज पशु प्रदर्शनी में गाय बदीः- 1. लक्ष्मी देवी पत्नी जगदीश -07 अगरोड़ा 2. फुल देवी पत्नी जगमोहन बिष्ट – 09 अगरोड़ा 3. विशला देवी पत्नी राजेश – 03 अगरोड़ा गाय क्राॅसः- 1. कमलेश्वरी देवी पत्नी डबल सिंह – 10 नौडियालगांव 2. सुमित्रा देवी पत्नी सुता प्रसाद – 9.5 अगरोड़ा 3. भगवती बिष्ट पत्नी कबिन्द्र सिंह – 09 अगरोड़ा बैल जोडीः- 1. कमल सिंह पुत्र अकाली राम – 10 नौडियालगांव 2. ईश्वर सिंह पुत्र मातवर सिंह – 08 कोलड़ी क्राॅस बछियाः- 1. कल्पेश्वरी देवी पत्नी डबल सिंह – 10 नौडियालगांव 2. प्रीती बिष्ट पत्नी सोहन सिंह – 02 डांग 3. पीताम्बरी देवी पत्नी सुशील – 03 अगरोड़ा इस अवसर पर प्रमुख संगठन के प्रान्तीय अध्यक्ष महेन्द्र सिंह राणा, खण्ड विकास अधिकारी कल्जीखाल गंगा प्रसाद लखेडा, सहायक विकास अधिकारी पंचायत मेघराज सिंह, ब्लाॅक मिशन प्रबन्धक सुनील राणा, रीप परियोजना विनय प्रताप सिंह, कनिष्ठ प्रमुख अर्जुन पटवाल, कबिन्द्र बिष्ट ग्राम प्रधान अगरोड़ा, सरोज कुमार ग्राम प्रधान थापली, पूरण सिंह ग्राम प्रधान गहड़, जयवीर सिंह ग्राम प्रधान पल्लीमल्ली, सुनीता देवी ग्राम प्रधान तोली दीपक असवाल आदि मौजूद रहे।

pauri gharhwal

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *