pauri gharhwal news *उत्तरजन टुडे सम्मान समारोह 2024 ग्रामीण क्षेत्र की पत्रकारिता के लिए जगमोहन डांगी ग्रामीण पत्रकार को मिला उत्तर जन टुडे परिवार की ओर से

उत्तराखंड गौरव सम्मान मिला

मउत्तरजन टुडे की 8वीं वर्षगांठ के शुभअवसर पर आप रविवार 18 फरवरी 2024 को ओएनजीसी (ONGC) महिला पालीटेक्निक, कोलागढ़ रोड, देहरादून में आयोजित होने वाले उत्तरजन टुडे सम्मान समारोह 2024 आयोजन सम्मान समारोह कार्यक्रम में स्वास्थ्य, शिक्षा, महिला सशक्तिकरण, जनसेवा, पत्रकारिता, आईटीआई, रिवर्स पलायन लोक संस्कृति क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले ब्यक्तियों को समानित किया गया इसी सम्मान समारोह में पत्रकारिता क्षेत्र में विषम भौगोलिक परिस्थितियों में ग्रामीण पत्रकारिता के लिए पौड़ी गढ़वाल के कल्जीखाल विकास खंड के जगमोहन डांगी को भी प्रस्ति पत्र स्मृति चिन्ह और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया उन्होंने इस सम्मान के लिए उत्तर जन टुडे संपादक एवं उनकी टीम का आभार व्यक्त उन्होंने कहा की ग्रामीण क्षेत्रों में कार्य करने वाले पत्रकार को भी बड़े महानगरों में सम्मान मिलना अपने आप में बड़ी बात है। उन्होंने

उत्तरजन टुडे सेंचुरियन क्लब संपादक गुणानंद जखमोला जी का विशेष आभार व्यक्त करते हुए कहा की उन्होंने राजधानी देहरादून जैसे महानगर में मंच पर विभिन्न समाजिक क्षेत्रों में कार्य करने वाले महान विभूतियों के साथ सम्मानित कर मान सम्मान बढ़ाया उन्होंने बताया की इस सम्मान ने उन्हें भविष्य में पत्रकारिता क्षेत्र में और बेहतर कार्य करने लिए प्रेरित करेगी और इस सम्मान की गरिमा बनाए रखेंगे।

 

यह भी पढें:uttarkashi news जगद्गुरु रामभद्राचार्य का हार्ट वॉल्व रिप्लेसमेंट सफल, एम्स से जल्द ही डिस्चार्ज होंगे

सम्मान समारोह में मुख्यातिथि दून विश्वविद्यालय के वीसी डॉ श्रीमती सुरेखा डंगवाल,विशिष्ठ अतिथि पद्मश्री डॉ माधुरी बड़थ्वाल,श्री पीसी ध्यानी प्रबंधक पिटकुल, श्री ताजबर जगी ड्रग्स कंट्रोलर उत्तराखंड, डॉ एस डी जोशी, पलायन एक चिंतक के संयोजक रतन असवाल आदि मौजूद थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री एस एस पांगती पूर्व आईएएस ने किया उत्तर जन टुडे ग्रुप के संपादक पी सी थपलियाल,मुख्य आयोजक गुनानंद जखमोला, डॉ नूतन गैरोला,अवधेश नौटियाल,सुनीता डंडरियाल,विजय जुयाल,विचार एक सोच” संपादक राकेश विजलवाण,रमन जयसवाल,अरुण पांडे आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती बीना बेंजवाल ने किया, फोटो ग्रामीण पत्रकार जगमोहन डांगी को मुख्यातिथि द्वारा सम्मानित करते हुए

pauri gharhwal

  • Related Posts

    next kumbh प्रयागराज के बाद अब अगला कुम्भ अब इस जगह लेगगा तैयारी शुरू

    next kumbh  प्रयागराज महाकुंभ मेला शुरु हो चुका है और इसमें करोड़ों श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। कुंभ मेला हिंदू धर्म का सबसे बड़ा और सबसे पवित्र मेला…

    honored with Khel Ratna चार खिलाड़ियों को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने खेल रत्न से किया सम्मानित

    नई दिल्ली। पेरिस ओलंपिक में दो ओलंपिक पदक जीतने वाली भारत की महिला निशानेबाज मनु भाकर और विश्व शतरंज चौंपियनशिप के विजेता भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश सहित चार खिलाडिय़ों को…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *