जनपद पौड़ी गढ़वाल के राठ क्षेत्र के अन्तर्गत पट्टी कंडारस्यूूं के ग्राम दौला में श्री वीरेंद्र लाल की पुत्री की शादी की अवसर पर वर वधू पवन एवं अंजलि ने घर के आंगन में मौसमी का समलौण पौधा रोपकर शादी को यादगार बनाने के साथ साथ पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन का संदेश दिया, पौधे के संरक्षण की जिम्मेदारी वधू की मां श्रीमती यशोदा देवी ने ली।
यह भी पढ़ें:हल्द्वानी हिंसा के बाद पुलिस को किया जा रहा गुमराह, घरों के बाहर लगे ताले अंदर हैं लोग
कार्यक्रम का संचालन गांव की समलौण सेना नायिका श्रीमती बीना देवी ने किया, उन्होंने कहा समलौण पहल के तहत आज हमारे गांव में हर संस्कारों के अवसर पर संपूर्ण गांव वासी मिलकर अपने-अपने आंगन में समलौण पौधारोपण का कार्य कर रहे हैं, जो की पुण्य कार्य है
जिससे लोग पर्यावरण के प्रति जागरूक होने के साथ-साथ गांव हरियाली लिकर समृद्धि साली की ओर अग्रसर होता है।पुरस्कार राशि से गांव की आर्थिक दशा में मजबूती भी हो रही है।