अभिषेक नेगी संवाददाता ( पौड़ी गढ़वाल)
पौड़ी गढ़वाल । जनपद पौड़ी गढ़वाल के विकास खंड कोट के सूदूरवर्ती क्षेत्र बहेडाखाल में पेयजल संकट गहराया है, यहां तक कि राजकीय इंटर कालेज बहेडाखाल में जलापूर्ति नहीं होने से मिड डे मील योजना भी ठप हो गई है
प्रधानाचार्य सुमेर चंद द्वारा बताया गया कि विगत दिनों से विद्यालय में पानी की आपूर्ति नहीं है, जिससे मिड डे मील योजना सहित विद्यालय के शिक्षक भी पानी की एक एक बूंद को तरस रहे हैं, साथ ही क्षेत्र से जुड़े चोपड़ी गांव में भी जलापूर्ति बाधित चल रही है, जिससे स्थानीय ग्रामीणों को जलापूर्ति से जूझना पड़ रहा है। विगत दिनों दिन 28 जनवरी 2024 को स्थान बहेडाखाल में जनपद विकास समिति गढ़वाल की बैठक सम्पन्न हुई जिसमें कि विद्यालय के प्रधानाचार्य सहित स्थानीय ग्रामीणों ने सुव्यवस्थित पेयजल की आपूर्ति ना होने से आक्रोश व्यक्त किया।
जनपद विकास समिति गढ़वाल के अध्यक्ष एवं पूर्व प्रमुख मदन सिंह नयाल द्वारा इस सम्बन्ध अधिशासी अभियंता जल संस्थान पौड़ी को क्षेत्र की पेयजल समस्याओं से अवगत कराया गया, किंतु विभाग द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिया गया है जिससे समस्या बनी हुई है, उन्होंने कहा कि इस प्रकार का उदासीन रवैया विभाग का ठीक नहीं है और जल जीवन मिशन की योजनाओं को भी विभाग द्वारा पलीता लगाने का काम किया जा रहा है जिससे विभाग के प्रति असंतोष बढ़ता जा रहा है। समिति के अध्यक्ष द्वारा इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी गढ़वाल से आग्रह किया है कि पेयजल समस्याओं से सम्बंधित एवं उसके निवारण हेतु जल संस्थान के अधिशासी अभियंता को नियत तिथि को निर्धारित तय कर बहेडाखाल क्षेत्र में शिविर आयोजित करने हेतु निर्देशित करने का आग्रह किया है
जिसकी प्रतिलिपि एवं अन्य पत्र द्वारा भी अधिशासी अभियंता जल संस्थान पौड़ी को समस्याओं से सम्बंधित प्रकरण पर आवश्यक कार्रवाई एवं उसके निवारण हेतु ठोस कदम उठाने का आग्रह किया है, क्षेत्रवासी भी समस्या से निजात व समाधान ना मिलने पर जल संस्थान पौड़ी के विरोध में जन आंदोलन के लिए मजबूर होंगे।