pauri gharhwal news राष्ट्रीय पशुधन मिशन के अन्तर्गत पशुपालन विभाग द्वारा विकासखंड स्तरीय पशुधन मेला/ प्रदर्शनी का किया गया आयोजन
संवाददाता अभिषेक नेगी ( पौड़ी गढवाल)
पौड़ी गढवाल । जनपद पौड़ी गढ़वाल के विकास खंड कल्जीखाल के ग्राम पंचायत दिऊसा में राष्ट्रीय पशुधन मिशन के अन्तर्गत विकासखंड स्तरीय पशुधन मेला/ प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें ग्राम पंचायत प्रत्येक परिवार के लोगों द्वारा अपने अपने पशुओं को लेकर आयोजन स्थल पर पहुंच कर प्रतिभाग किया गया।
ग्रामवासियों द्वारा इस तरह के आयोजन का पशुपालन विभाग की प्रशंसा एवं सराहनीय कार्य के प्रति आभार व्यक्त किया गया, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि योगम्बर सिंह रावत श्रेष्ठ व्यक्ति सेवानिवृत्त कर्मचारी दिल्ली विकास प्राधिकरण दिऊसा रहे
ग्राम प्रधान रमेश चंद्र शाह की अध्यक्षता में पशुपालन विभाग द्वारा पशुधन मिशन के अन्तर्गत प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसमें ग्राम प्रधान द्वारा पशुपालन विभाग की प्रशंसा की गई, इस प्रकार के आयोजनों से ग्रामीण काश्तकारों को पशुपालकों को योजना से मदद मिलेगी, पशुधन प्रदर्शनी मेले में प्रथम, द्वितीय, तृतीय को अनाज ड्रम एवं अन्य लोगों को सांत्वना पुरस्कार विभाग द्वारा पुरस्कृत कर वितरित किए गए
यह भी पढें:पौड़ी गढ़वाळ खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारीखाल में वितरित किये 34 कम्प्यूटर
पौड़ी गढवाल
पशुपालन विभाग से डाॅ0 मनीष नेगी पशुचिकित्साधिकारी अधिकारी, क्षेत्र प्रसार अधिकारी राजेंद्र कपटियाल, पशुधन प्रसार अधिकारी पंकज कुमार विकासखंड स्तरीय पशुधन मेला प्रदर्शनी में शामिल रहे, ग्राम पंचायत से प्रधान संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष एवं ग्राम प्रधान रमेश चंद्र शाह, क्षेत्र पंचायत सदस्य महेश चंद्र शाह, पूर्व प्रधान प्रदीप प्रसाद थपलियाल पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य कुर्मा नंद थपलियाल, मनोज सिंह रावत, अमित नेगी, जसवीर रावत सहित कई सामाजिक कार्यकर्ताओं और स्थानीय ग्रामीणों की मौजूदगी रही।