पौड़ी गढ़वाळ खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारीखाल में वितरित किये 34 कम्प्यूटर

पौड़ी गढ़वाळ। द्वारीखाल के अन्र्तगत खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में आयोजित सादे समारोह मंे प्रमुख द्वारीखाल महेन्द्र सिह राणा एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी डा0सुरेन्द्र सिह नेगी द्वारा 34 विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को कम्प्यूटर वितरित किये। राज्य सेक्टर योजना के अन्र्तगत प्राथमिक एंव जूनियर विद्यालयों में छात्र छात्राओं को कम्प्यूटर शिक्षा देने के उद्देश्य से विद्यालयों को कम्प्यूटर वितरित किए जा रहें है। प्रमुख महेन्द्र राणा ने अपने सम्बोधन में कहा कि हमारी सरकार द्वारा यह एक अच्छा सार्थक प्रयास है आज का युग कम्प्यूटर का युग है हमें अपने छात्र छात्राओं को शुरू से ही कम्प्यूटर की शिक्षा देनी चाहिए।

विद्यालयों में कम्प्यूटर होने से हमारे छात्र छात्राओं को कम्प्यूटर सीखने में मदद मिलेगी, यदि प्रारम्भ से हम अपने बच्चों को कम्प्यूटर की शिक्षा देंगे तो आगे उनका भविष्य उज्जवल होगा। इस समय 34 विद्यालयों में कम्प्यूटर दिये गये है आगे अन्य विद्यालयों में भी कम्प्यूटर उपलब्ध कराने हेतु प्रयास किये जायेंगे। मैं खण्ड शिक्षा अधिकारी डा0नेगी, एवं समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं का भी धन्यवाद करता हॅू कि हमारे बच्चों को अच्छी प्रकार से कम्प्यूटर की शिक्षा देंगे।

 

यह भी पढें:देवनगरी उत्तराखंड में हिंदू विरोधी हरकत बर्दाश्त नहीं की जाएगी देवेंद्र प्रजापति

पौड़ी गढ़वाळ

खण्ड शिक्षा अधिकारी डा0सुरेन्द्र सिह नेगी ने अपने सम्बोधन में कहा कि राज्य सेक्टर योजना के अन्र्तगत प्रथम चरण में इस विकास खण्ड में प्राथमिक एवं जूनियर विद्यालयों को के कम्प्यूटर मिलें है। जिसमें प्रमुख द्वारीखाल महेन्द्र सिह राणा का महत्वपूर्ण योगदान रहा है बाकी शेष विद्यालयों में भी कम्प्यूटर लगाने के लिए प्रयास किये जा रहें है

पौड़ी गढ़वाळ

इस समय जो 34 विद्यालयों में कम्प्यूटर वितरित किये गये है वहाॅ पर छात्र छात्राओं की संख्या अधिक होने के कारण उन्हें कम्प्यूटर प्राप्त हो सके है मेरा सभी शिक्षक, शिक्षिकाओं से निवेदन है कि आवश्यक रूप से इन कम्प्यूटरों से बच्चों को सिखायें, एैसा न हो कि कम्प्यूटर खोले ही न जाएं, इसका मैं समय समय पर निरीक्षण भी करूंगा। इस अवसर पर प्रधानाध्यापिका पाटली रेनू रावत, प्रा0वि0बाॅघाट अनीता असवाल, प्रा0वि0गूमखाल रानी सत्यभामा, प्रा0वि0भलगाॅव हेमलता डोबरियाल, प्रा0वि0बुरांसी मीना ध्यानी, प्रधानाध्यापक प्रा0वि0 नैणी विपिन नेगी, जू0हा0स्कूल भल्ली दीपक चन्द्र बडथ्वाल,प्रधान सहायक सुनील नेगी, एवं विभिन्न विद्यालयों के अध्यापक एवं अध्यापिकायें उपस्थित रहीं।

  • Related Posts

    बीडीओ बहादराबाद एवं डीपीएम ग्रामोत्थान के द्वारा Ayooh नेचुरल ऑर्गेनाइजेशन का भ्रमण सम्पन्न

    हरिद्वार,  मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) श्रीमती आकांक्षा कोण्डे महोदया के निर्देशों के क्रम में, आज दिनांक 6 फरवरी 2025 को जिला परियोजना प्रबंधक (डीपीएम) श्री संजय सक्सेना – ग्रामोत्थान परियोजना…

    ओवर रेटिंग के खिलाफ जिलाधिकारी की बड़ी कार्यवाही। –

    हरिद्वार,  जिलाधिकारी के कर्मेन्द्र सिंह के निर्देश पर संयुक्त मजिस्ट्रेट रूड़की, उप जिलाधिकारी हरिद्वार, भगवानपुर, लक्सर, रूड़की, तहसीलदार हरिद्वार, अपर तहसीलदार रूड़की द्वारा बुद्धवार की देर रात्रि मदिरा की दुकानों…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *