pauri gharhwal
उत्‍तराखण्‍ड

पौड़ी गढ़वाल पुण्य आत्मा की याद में समळौ॑ण पौध रोपी

जनपद पौड़ी गढ़वाल के विकास खंड थलीसैंण के पट्टी कंडारस्यूूं के ग्राम पाटुली में स्वर्गीय श्रीमती देवी की वार्षिक पिंडदान के अवसर पर उनके पुत्र श्री सत्यप्रसाद गोदियाल एवं दिनेश चंद्र गोदियाल पुत्रवधू श्रीमती सुशीला देवी एवं रेखा देवी ने घर के आंगन में अमरूद एवं मोसमी का समलौण पौधा रोपकर मां को याद कर पुण्य आत्मा की शान्ति के लिए प्रार्थना की, पौधे के संरक्षण की जिम्मेदारी स्वयं सत्यप्रसाद गोदियाल जी ने ली।

यह भी पढें:उत्तरकाशी के काष्ठ कला के शिल्पियों को मुख्यमंत्री ने सम्मानित किया

कार्यक्रम का संचालन समलौण आंदोलन के संयोजक पंडित श्री शोरभ गौड़ ने किया। उक्त अवसर पर श्रीमती पार्वती देवी भट्ट, अरुण गोदियाल, दिनेश चंद्र गोदियाल आदि ग्रामीण उपस्थित थे।

pauri gharhwal

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *