pauri garhwal पौड़ी I उद्यमी श्री अमर सिंह रावत स्मृति मंच सिरों पौड़ी गढ़वाल के सौजन्य से जनता इंटर कोलेज लिवाली गगवाडस्यू पौड़ी गढ़वाल में एक सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया I जिसमे राजकीय कन्या हाई स्कूल सहित दो विद्यालयों के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया I इसी परीक्षा में कला प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जो ग्रीन पब्लिक स्कुल सतपुली की ओर से आयोजित थी I दोनों प्रतियोगिताओं में बच्चों को वरीयता क्रम में पुरस्कृत किया गया pauri garhwal
pauri garhwal प्रातः 12:00 के आसपास दोनों प्रतियोगिताओं को सकुशल सम्पन्न करा लिया गया, जिसे निर्णायक मंडल की संस्तुति के बाद, प्रत्येक कक्षा मे प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागी छात्र/छात्रा को मंच द्वारा सम्मानित किया गया pauri garhwal
pauri garhwal पुरूस्कार समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पहुचे राठ महाविद्यालय पैठाणी पौड़ी गढ़वाल के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ0 देव कृष्ण थपलियाल ने कहा कि स्व0 अमर सिंह जी उद्यमिता विकास के द्योतक हैं, उन्होंने अपने जीवन काल में प्राकृतिक संपदा को संरक्षित कर एक बेहतर उद्योग स्थपित किया, जिसे आज अपनाने की जरूरत है I
मंच के संयोजक डॉ0 पंचम सिंह रावत ने बताया कि समान्य ज्ञान प्रतियोगिता के माध्यम से युवा पीढ़ी को स्वरोजगार की ओर उन्मुख करना है I मंच श्री अमर सिंह जी की कार्यों को निरंतर आगे बढ़ाने का प्रयास कर रहा है pauri garhwal
pauri garhwal पुरूस्कार वितरण समारोह में दोनों विद्यालयों के प्रधानाचार्यों सहित सभी शिक्षक-उपस्थित रहीं pauri garhwal