pauri garhwal विकासखण्ड द्वारीखाल मे अयोजित मिशन स्कुल आफ एक्सीलेन्स सम्मान समारोह कार्यक्रम मे प्रमुख महेन्द्र सिंह राणा ने मुख्य अतिथि के रूप मे किया प्रतिभाग pauri garhwal
pauri garhwal मिशन स्कुल आफ एक्सीलेन्स सम्मान समारोह का आयोजन कार्यक्रम संयोजक खण्ड शिक्षा अधिकारी, डा0सुरेन्द्र नेगी की पहल पर आयोजित किया गया। pauri garhwal
pauri garhwal विकासखण्ड मुख्यालय मे आयोजित सम्मान समारोह मे प्रमुख महेन्द्र सिंह राणा मे मुख्य अतिथि एंव जिले से आये मुख्य शिक्षा अधिकारी दिनेश गौड ने विशिष्ट अतिथि के रूप मे प्रतिभाग किया एंव दीप प्रजवलित कर कार्यक्रम का सुभारम्म किया। मुख्य अतिथि महेन्द्र सिंह राणा एंव विशिष्ट अतिथि मुख्य शिक्षा अधिकारी दिनेश गौड के विकासखण्ड द्वारीखाल मे आगमन पर स्कुली छात्र छात्राओं ने बैंड कि धुन पर स्वागत किया सभागार मे खण्ड शिक्षा अधिकारी डा0 सुरेन्द्र सिह नेगी ने फूल मालाओं से अतिथियों का स्वागत किया, खण्ड शिक्षा अधिकारी डा0 सुरेन्द्र सिह नेगी ने कार्यक्रम मे मिशन स्कुल आफ एक्सीलेन्स सम्मान समारोह के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम के मुख्य शिक्षा अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी प्रधानाचार्यो ने अपने विचार रखें यह कार्यक्रम अपने आप में एक अनुठा कार्यक्रम रहा हैं। pauri garhwal
pauri garhwal जिसमे विकासखण्ड के समस्त विद्यालयों के पठन पाठन एंव अन्य कार्यक्रमों मे प्रतिभाग करने वाले विद्यालय के प्रधानाचार्य शिक्षकों शिक्षिकाओं एंव छात्रों को मिशन स्कुल आफ एक्सीलेन्स सम्मान से सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि महेन्द्र सिंह राणा ने कहा कि मेरे 20 वर्षो के राजनीतिेक जीवन मे पहली बार किसी अधिकारी द्वारा यह कार्यक्रम किया गया जो कि अनुठा कार्यक्रम हैं। इसमे छात्र-,छात्राओं के पठन पाठन पर आवश्यक रूप से प्रभाव पडेगा साथ ही सभी विद्यालयो के अध्यापकों को भी अपना हुनर प्रदर्शन करने का मौका मिलेगा मेै विकासखण्ड के उन सभी छात्र,छात्राओं को गोद लूंगा जिन्होने हाईस्कुल एंव इण्टर स्तर पर विकासखण्ड मे प्रथम स्थान प्राप्त किया है pauri garhwal
यह भी पढ़े:कालाबाजारी: सो गए पहरेदार, मनमर्जी से राशन बांट रहे कोटेदार
pauri garhwal उन सभी छात्र,छात्राओं के अध्ययन पर सम्पुर्ण व्यय मेरे द्वारा किया जाएगा इस सम्बन्ध मे खण्ड शिक्षा अधिकारी से छात्र-छात्राओं कि सूची चाही गई है। उन्हाने खण्ड शिक्षा अधिकारी की इस मुहिम के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया तथा भविष्य मे इस कार्यक्रम को बृहद रूप से करने को कहा गया। pauri garhwal
pauri garhwal उन्होने मुख्य शिक्षा अधिकारी को भी अपने विकासखण्ड में आने पर हार्दिक धन्यवाद किया मुख्य अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी विद्यादत्त रतुडी, सहायक विकास अधिकारी पंचायत जयदीप रावत तथा विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्यो अघ्यापक अध्यापिकाओं छात्र छात्राओं को स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। हाईस्कूल स्तर पर ऑकलन के अनुसार शिक्षा की गुणवत्ता को मध्य नजर रखते हुये रा0क0उ0मा0विद्यालय बसिंज्ञाणा की प्रधानाचार्य मधु जोशी को प्रथम रा0इ0का0पाली लंगूर के प्रधानाचार्य नागेन्द्र चौहान को द्वितीय तथा रा0इ0का0कीर्तिखाल के प्रधानाचार्य मोहन सिह रावत को तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इण्टर स्तर पर राजकीय इण्टर कॉलेज चाक्यूसैण के प्रधानाचार्य जगमोहन सिह को प्रथम रा0इ0का0सतपुली के प्रधानाचार्य हेमचन्द्र केष्टवाल को द्वितीय एवं रा0इ0का0द्वारीखाल के प्रधानाचार्य रमाकान्त डबराल को त्तीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। किशोर कुमार भटट सेवा निवृत प्रधानाचार्य हेमचन्द्र केष्टवाल प्रधानाचार्य को सेवा निवृत होने पर सम्मानित किया गया। pauri garhwal
pauri garhwal इस अवसर पर क्षेत्र पंचायत सदस्य राजमोहन सिह नेगी प्रधान संगठन के अध्यक्ष अर्जुन सिह नेगी, सामाजिक कार्यकर्ता धमेन्द्र सिह बिष्ट, पूर्व सहा0वि0अ0(पं) सेवा निवृत मनमोहन सिह बिष्ट विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य शिक्षक शिक्षिकाओं एंव छात्र छात्राएं उपस्थित रही। कार्यक्रम का संचालन रूपेश कुकरेती प्रवक्ता रा0इ0का0 सिलोगी द्वारा किया गया। pauri garhwal