उत्‍तराखण्‍ड न्यूज़ पौड़ी गढ़वाल हरिद्वार

राजाजी नेशनल पार्क टाइगर रिजर्व के वाहन हुआ दुर्घटनाग्रस्त, चार की मौके पर हुई मौत

चिला रेंज में शक्ति नहर किनारे राजाजी नेशनल पार्क टाइगर रिजर्व के वाहन दुर्घटना होने से बड़ा हादसा हो गया। हादसे में चार कर्मचारियों की मौत हो गई और पांच घायल एक लापता बताया जा रहा है।

मौके पर पहुंची पुलिस जांच कर रही। बताया जा रहा है कि विभाग के अधिकारी और कर्मचारी किसी कार्यक्रम से लौट रहे थे। रास्ते में उनके वाहन का टायर फटने के कारण गाड़ी एक पेड़ से टकरा गई। गाड़ी में दस लोग सवार थे। मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की lटीम।

पुलिस ने बताया कि मृतकों में शैलेश घिल्डियाल (रेंज अधिकारी), प्रमोद ध्यानी (उप वन क्षेत्राधिकार), सैफ अली खान पुत्र खलील उल रहमान, कुलराज सिंह शामिल हैं और घायलों में हिमांशु गोसाई पुत्र गोविंद सिंह (वाहन चालक), राकेश नौटियाल राजाजी नेशनल पार्क, अंकुश, अमित सेमवाल (चालक), अश्विन बिजू (24 वर्ष) (चालक) साथ ही आलोकी (वन्य जीव प्रतिपालक) लापता है जिसे एसडीआरएफ की टीम नहर में खोज रही। घटना से जिले में शोक का माहौल है।

pauri accident news

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *