उत्‍तराखण्‍ड पौड़ी गढ़वाल

जिलाधिकारी ने जिला स्तरीय तकनीकी एवं आवंटन समिति की ली बैठक

जिलाधिकारी डॉ0 आशीष चौहान ने कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना के तहत प्राप्त आवेदनों के निस्तारण हेतु गठित जिला स्तरीय तकनीकी एवं आवंटन समिति की बैठक ली। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि जो नये आवेदन प्राप्त हुए हैं उनकी सही रूप से जांच कर उन्हें स्वीकृत करें।

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना के तहत गठित जिला स्तरीय तकनीकी एवं आवंटन समिति की बैठक लेते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि लोगों को अधिक से अधिक योजनाओं का लाभ देना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जो नये आवेदन आते हैं उनके दस्तावेजों का सही रूप से परीक्षण कर उन्हें स्वीकृति प्रदान करें। जिससे वह समय पर योजना का लाभ ले सकेंगे।

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना के तहत कुल 63 आवेदन प्राप्त हुए थे, जिसमें से 21 आवेदनों को स्वीकृत किया गया, 32 का भूमि संबंधित कमी पाये जाने पर वापस किये गये तथा 10 का समिति द्वारा परीक्षण उपरांत दस्तावेज सही नहीं पाये जाने पर निरस्त किया गया है। बैठक में परियोजना अधिकारी उरेड़ा वाई0 एस0 बिष्ट, लीड बैंक अधिकारी अनिल कटारिया, एसडीओ विद्युत गोविंद सिंह रावत, उद्योग विभाग से माधो सिंह सहित अन्य उपस्थित थे।

PAUDI GARHWAL NEWS

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *